Jio 5G बदल रहा जीवन जीने का अंदाज, आकाश अंबानी ने बताया आपको कब तक मिलेगा जियो 5जी नेटवर्क

Jio 5G बदल रहा जीवन जीने का अंदाज, आकाश अंबानी ने बताया आपको कब तक मिलेगा जियो 5जी नेटवर्क
X
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि 5जी टेक्नोलॉजी भारतीयों के जीवन जीने के अंदाज को बदलने की ताकत रखता है।

5G नेटवर्क रोलआउट के मामले में रिलायंस जियो देश में सबसे आगे है। अब तक जियो ट्रू 5जी नेटवर्क 250 से अधिक शहरों में लॉन्च हो चुका है। जियो 5जी सर्विस को लेकर कंपनी के चैयरमैन आकाश अंबानी ने पोस्ट बजट वेबिनार में कई अहम बातें बताई हैं। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक पूरे देश में जियो की 5जी सेवाएं लाइव होंगी।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित पोस्ट बजट वेबिनार में रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि 5जी टेक्नोलॉजी भारतीयों के जीवन जीने के अंदाज को बदलने की ताकत रखता है। उन्होंने जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क लॉन्च को दुनिया का सबसे बड़ा 5जी रोलआउट करार दिया। उन्होंने कहा कि मात्र 5 महीने के भीतर जियो ने 40 हजार के करीब टॉवर साइट्स पर 2.5 लाख 5जी सेल्स लगा दिए हैं। रिलायंस जियो के इस बड़े इंफ्रा पर सवार कंपनी की 5जी सर्विस 277 शहरों में पहुंच गई है। आकाश अंबानी ने दावा किया कि 2023 तक रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सर्विस हर शहर और हर गांव में मिलने लगेगी।

कार्यक्रम के दौरान रिलायंस जियो के चेयरमैन ने 5जी टेक्नोलॉजी का विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है और उसका हमारी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा, विषय पर काफी विस्तार से बात की। उन्होंने हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, गेमिंग से लेकर स्मार्टसिटी में 5जी के उपयोग बताए। आकाश अंबानी ने कहा कि देश 5जी का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि मंगलवार के दिन सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वेबिनार का उद्घाटन किया था।

Tags

Next Story