1 Rupee Recharge Plan: Jio ने पेश किया दुनिया का सबसे सस्ता 30 दिनों का प्लान, Benefits जानकर आप भी कहेंगे वाह!

1 Rupee Recharge Plan: Jio ने पेश किया दुनिया का सबसे सस्ता 30 दिनों का प्लान, Benefits जानकर आप भी कहेंगे वाह!
X
Cheapest Recharge Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) एक बार फिर तहलका मचाने के लिए अपना नया प्लान (Reliance Jio New Plan) लेकर आई है। इस बार का प्लान इतना ज्यादा सस्ता (Jio Cheapest Plan) है कि कीमत सुनकर आप हैरत में पड़ सकते हैं।

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी (Country's largest telecom operator company) रिलायंस जियो (Reliance Jio) एक बार फिर तहलका मचाने के लिए अपना नया प्लान (Reliance Jio New Plan) लेकर आई है। इस बार का प्लान इतना ज्यादा सस्ता (Jio Cheapest Plan) है कि कीमत सुनकर आप हैरत में पड़ सकते हैं। जियो ने अपना नया प्लान केवल 1 रुपये (Jio 1 Rupee Plan) में पेश किया है। इस प्लान के आने के बाद ये दुनिया का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान (world's cheapest recharge plan) हो गया है।

जियो का 01 रुपये का रिचार्ज प्लान (Jio 1 Rupee Recharge Plan) विशेषतौर पर माय जियो एप (MY JIO APP) पर जारी किया गया है। ऐसे में अगर आप इसे जियो की वेबसाइट पर देखें तो ये प्लान आपको वहां दिखेगा नहीं। हालांकि, MY JIO APP में ये आपको वैल्यू पैक के ऑपशन पर क्लिक कर दिख जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि जियो अपने 1 रुपये के प्लान में क्या-क्या बेनेफिट दे रहा है...

दुनिया का सबसे सस्ता प्लान

जियो का एक रुपये का प्लान दुनिया का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान बन चुका है। ऐसे लोग जो अपनी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं वो भी कम कीमत के रिचार्ज करवाकर तो उनके लिए ये 1 रुपये का प्लान काफी अच्छा हो सकता है। इस प्लान में कंपनी आपको 30 दिनों की वैधता दे रही है। साथ ही 100MB डेट भी प्रदान कर रही है। इसमें आपको मैसेज या कॉलिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है। बता दें कि अब तक पूरी दुनिया में ऐसी कोई टेलीकॉम कंपनी नहीं है जो 1 रुपये का प्लान देती हो।

1 रुपये के बाद 10 और 20 का प्लान है सस्ता

आपको बता दें कि जियो अपने ग्राहकों को 10 रुपये और 20 रुपये का रिचार्ज प्लान भी देता है। अगर बात करें 10 रुपये के रिचार्ज प्लान की तो इसमें 7.47 रुपये का टॉक-टाइम उपलब्ध है। वहीं, 20 रुपये के रिचार्ज प्लान की अगर बात करें तो इसमें 14.95 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता है, जो अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ आता है।

Tags

Next Story