Jio Down: देशभर में जियो का नेटवर्क डाउन, यूजर्स को हो रही ये परेशानियां

Jio Down: देशभर में जियो का नेटवर्क डाउन, यूजर्स को हो रही ये परेशानियां
X
रिलायंस जियो का सर्वर डाउन हो गया है। चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता समेत देश के कई शहरों के लोगों को कॉलिंग और इंटरनेट यूज करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का सर्वर डाउन (Jio Service Down) हो गया है। आज बुधवार सुबह से ही Jio यूजर्स को कॉलिंग और इंटरनेट यूज करने में कई परेशानियों का सामना कर पड़ रहा हैं। यूजर्स डाउनडिटेक्टर (Downdetector) पर अपनी शिकायत दर्ज कर रहे हैं। ट्विटर पर भी #jiodown, #jiofibre जैसे कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

यूजर्स ने बुधवार सुबह नेटवर्क के साथ समस्याओं का सामना करने की सूचना दी। ऐप और वेबसाइट की समस्याओं की रिपोर्टिंग करने वाले ऑनलाइन टूल डाउनडिटेक्टर के अनुसार, देश भर के लगभग 500 से अधिक यूजर्स ने इसी तरह की समस्या की सूचना दी।

डाउनडिटेक्टर पर समस्या की रिपोर्ट करने वाले 60 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने कहा कि उन्हें कमजोर सिग्नल मिला है, जबकि 30 प्रतिशत ने अपने फोन पर 'no signal होने की सूचना दी।



लोगों ट्विटर पर उठा रहे आवाज

जियो डाउन को लेकर यूजर्स ट्विटर पर #jiodown के साथ नेटवर्क डाउन की जानकारी साझा कर रहे है। यूजर्स ने धीमे इंटरनेट और कॉलिंग की समस्या के बारे में शिकायत करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। कई यूजर्स ने जियो फाइबर में दिक्कत की भी शिकायत की।

एक यूजर ने #jiodown के साथ लिखा, #Jio का नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर रहा है, दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सुबह से नेट गायब है और 18008969999 पर कंप्लेंट भी दर्ज नही हो रही है।

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 500 से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा समस्या की रिपोर्ट करने के साथ आउटेज चल रहा है। सुबह 11 बजे से ही उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Tags

Next Story