Reliance Jio में 1 माह के अंदर जुड़े 46 लाख नये ग्राहक, एयरटेल और वोडाफोन को हुआ नुकसान

Reliance Jio में 1 माह के अंदर जुड़े 46 लाख नये ग्राहक, एयरटेल और वोडाफोन को हुआ नुकसान
X
लॉकडाउन के बीच रिलायंस जियो और बीएसएनल के बढे यूजर्स। जियो के ग्राहकों की संख्या में हुआ भारी इजाफा

कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच जहां ज्यादातर उद्योग और नौकरी पेशा लोगों को नुकसान हुआ। वहीं (Reliance Jio) रिलायंस जियों में बेहतरीन निवेश के साथ ही टेलीकॉम कंपनी जियो में लाखों ग्राहक जुड़ गये हैं। हालांकि देश की दो अन्य बड़ी (Telecom Company) टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel और Vodafone Idea को अपने ग्राहक गंवाने पड़े है। जिसे उन्हें नुकसान पहुंचा है। यह जानकारी टेलिकॉम रेग्यलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अपनी रिपोर्ट में दी है।

लॉकडाउन के बीच मार्च माह में जुड़े 46 लाख ग्राहक

टेलीकॉम कंपनियों के अनुसार, 31 मार्च 2020 तक भारत में 989.10 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं टेलिफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या फरवरी के मुकाबले घटकर 1,177.97 मिलियन हो गई है। फरवरी में यह आंकड़ा 1180.84 था। इसबीच ही जियो के मार्च 2020 में 46 लाख नये (New Consumer's) ग्राहक जोड़ने में कामयाब रहा। जियो ने जहां 46,87,639 ग्राहक जोड़े वहीं BSNL ने 95,428 ग्राहक जोड़ने में कामयाबी हासिल की। इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया ने 63,53,200 ग्राहको खोए तो वहीं 12,61,952 ग्राहकों ने एयरटेल को छोड़ दिया।

अभी भी पहले नंबर पर है जियो

भारतीय टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के बाजार में 33.47 प्रतिशत शेयर के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। वहीं 28.31 प्रतिशत शेयर के साथ एयरटेल दूसरे नंबर पर और वोडाफोन आइडिया तिसरे नंबर पर हैं। वोडाफोन आइडिया का भारतीय टेलिकॉम मार्केट के 27.57 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा है। जबकि 10.35 प्रतिशत शेयर के साथ बीएसएनएल चौथे नंबर पर रहा।

Tags

Next Story