5G स्पीड का जबरदस्त प्लान : Reliance Jio समुद्री दुरसंचार-केबल नेटवर्क बिछाने की वैश्विक मुहिम में शामिल

नई दिल्ली। देश में 5G का परीक्षण खूब जोरों पर चल रहा है। ऐसा अनुमान है कि जल्द ही दूरसंचार कंपनियां 5G नेटवर्क पेश कर लेंगी। ऐसे में रिलायंस जियो (Reliance Jio) भी इस परीक्षण में आगे चल रही है। रिलायंस इंस्ट्रीज (Reliance Industries) की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) भारत और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट डेटा (Internet Data) की जरूरतों को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सबमरीन केबल प्रणाली बिछाने में जुटी है। कंपनी ने इसके लिये विश्व की कई प्रमुख वैश्विक साझेदारों और विश्व स्तरीय सबमरीन केबल आपूर्ति सबकॉम के साथ हाथ मिलाया है।
दो सबमरीन केबल डालने की योजना
देश की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी Reliance Jio ने एक बयान में कहा कि फिलहाल उसकी अगली पीढ़ी की दो सबमरीन केबल डालने की योजना है। इसमें एक प्रणाली भारत को सिंगापुर (Singapore), थाईलैंड (Thialand) और मलेशिया (Malaysia) तथा दूसरी इटली (Italy) और पश्चिम एशिया (West asia) तथा उत्तरी अफ्रीका (North Africa) क्षेत्रों के रास्ते एशिया प्रशांत बाजारों से जोड़ेगी। बयान के अनुसार, 'रिलायंस जियो भारत और आसपास के क्षेत्रों के डेटा जरूरतों को पूरा करने के लिये अंतरराष्ट्रीय सबमरीन केबल प्रणाली तैयार कर रही है। क्षेत्र में डेटा की मांग में अभूतपूर्व वृद्धि को देखते हुए कंपनी फिलहाल अगली पीढ़ी की दो सबमरीन केबल डालेगी। इसमें कहा गया है कि भारत-एशिया-एक्सप्रेस (IAX) प्रणाली भारत को पूर्व की ओर सिंगापुर और उससे आगे कनेक्ट करेगी जबकि भारत-यूरोप-एक्सप्रेस (आईईएक्स) प्रणाली भारत को पश्चिम की ओर पश्चिम एशिया और यूरोप से जोड़ेगी।
ग्राहकों को मिलेंगी बेहतर सेवाएं
आईएएक्स और आईईएक्स से भारत और भारत से बाहर डेटा और क्लाउड सेवाओं को पहुंचाने की क्षमता बढ़ेगी तथा ग्राहकों को और बेहतर सेवाएं मिलेगी। बयान के अनुसार इस उच्च गति की प्रणाली से 16,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक 200 टीबीपीएस (टेरा बिट प्रति सेकेंड) से अधिक की क्षमता प्रदान करेगा। रिलायंस जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओमन ने इस बारे में कहा कि रिलायंस जियो स्ट्रीमिंग वीडियो, रिमोट वर्कफोर्स, 5जी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) जैसी मांगों को पूरा करने के लिए अपनी तरह के पहले भारत-केंद्रित आईएएक्स और आईईएक्स सिस्टम बनाने का नेतृत्व कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS