Jio Book: जियो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Laptop, जानिए कीमत से लेकर फीचर तक सब कुछ

Jio Book: जियो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Laptop, जानिए कीमत से लेकर फीचर तक सब कुछ
X
Reliance Jio ने अपना लो कॉस्ट लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। अगर आप कम कीमत पर लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। आगे जानिए Jio Book के फीचर्स और प्राइज की डिटेल्स...

Reliance 4G JioBook laptop launched: अगर आप काफी कम बजट में लैपटॉप (low budget laptop) देख रहे तो आपके लिए अच्छी खबर है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सस्ते रिचार्ज प्लान, स्मार्टफोन्स के बाद अब अपना लो कॉस्ट लैपटॉप (low cost laptop) लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि जियो का लैपटॉप 4G इनेबल (4G enabled) है। Jio Book को लेकर लंबे समय से कई लीक्स सामने आ रही थीं, लेकिन आखिरकार अब कंपनी ने इसे मार्केट में उतार ही दिया है। आइए आपको बताते हैं जियो बुक की प्राइज से लेकर कीमत तक सब कुछ...

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने लैपटॉप को JioBook नाम से लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से इसे काफी अफोर्डेबल प्राइस के साथ लाया गया है। हालांकि अभी JioBook किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं है। इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आपको Government e-Marketplace (GeM) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। गौर करने वाली बात यह है कि इस वेबसाइट से केवल सरकारी कर्मचारी ही शॉपिंग कर सकते हैं। सभी यूजर्स के लिए JioBook कब तक उपलब्ध होगा, इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपने जियो बुक को दिवाली तक सभी यूजर्स के लॉन्च कर सकती है। रॉयटर्स के मुताबिक, लैपटॉप जल्द देश के स्कूलों और सरकारी संस्थानों में उपलब्ध करवाया जाएगा।

JioBook की कीमत और फीचर्स

Government e-Marketplace (GeM) की वेबसाइट पर जियो का लैपटॉप 19,500 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। लैपटॉप के साथ 1366×768 पिक्सल रेज्योलूशन वाली 11.6-inch का HD डिस्प्ले मिलती है। साथ ही JioBook में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 610 GPU के साथ आता है। लैपटॉप में 2GB LPDDR4X RAM और 32GB का eMMC स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप की मैटेलिक हिंज वाली प्लास्टिक बॉडी है। 60AH की बैटरी मिल जाती है। लैपटॉप Jio OS पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स को लैपटॉप मल्टी-टॉस्किंग एक्सपीरिएंस देगा।

Tags

Next Story