Reliance Jio का बड़ा धमाका, 999 रुपये में लॉन्च किया 4G फोन, जियो सिनेमा भी चलेगी बिलकुल फ्री

Reliance Jio का बड़ा धमाका, 999 रुपये में लॉन्च किया 4G फोन, जियो सिनेमा भी चलेगी बिलकुल फ्री
X
Reliance Jio फोन उपभोक्ताओं के लिए बड़ा धमाका लाया है। जियो ने एक नया मोबाइल फोन लॉन्च किया है। रिलायंस कंपनी ने इसे मात्र 999 रुपये में लॉन्च किया है। ये जियो का 4G फीचर फोन है।

Reliance Jio फोन उपभोक्ताओं के लिए बड़ा धमाका लाया है। जियो ने एक नया मोबाइल फोन लॉन्च किया है। रिलायंस कंपनी ने इसे मात्र 999 रुपये में लॉन्च किया है। ये जियो का 4G फीचर फोन है। इसको लेकर कंपनी ने कहा है कि इसे 2G मुक्त भारत के तहत पेश किया जा रहा है। इसके साथ ही Jio के दो नए प्लान्स भी लॉन्च किए गए हैं।

रिलायंस कंपनी ने 2G फोन का इस्तेमाल कर उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है, जिसमें कंपनी ने बताया कि पहले 10 लाख 'जियो भारत फोन' के लिए बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होगा। इस फोन को Jio Bharat Phone का नाम दिया गया है। इस फोन में इंटरनेट चलाया जा सकेगा, जिसके लिए Jio का प्लान लेना होगा।

यह भी पढ़ें:- Jio Phone: जल्द आ रहा है जियो का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत और डिजाइन हुआ लीक

वहीं, कंपनी ने इसके लिए 123 रुपये का टैरिफ प्लान भी लॉन्च किया है, जो 28 दिनों में 14 GB डेटा देगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलेगी। इसके साथ इस फोन से यूपीआई पेमेंट, जियो सिनेमा और जियो सावन का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

कंपनी आगे की जानकारी देते हुए बताया कि इस Jio Bharat Phone का बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होगा और इसका बीटा ट्रायल 6500 तहसील से शुरू किया जाएगा। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस फोन को लॉन्च करने का मकसद 250 मिलियन फीचर फोन यूजर्स तक इंटरनेट का ऐक्सेस पहुंचाना है।

बता दें कि इस फोन का कॉम्पैक्ट डिजाइन है और 1.77-इंच QVGA TFT स्क्रीन मिलती है। इसके साथ ही 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है। वहीं, इस फोन में केवल जियो सिम चलेगा। इसके अलावा इस फोन में पहले से 3 जियो ऐप्स मिलेंगे।

Tags

Next Story