Jio 5G launch: देश के इन शहरों में शुरू हुई जियो की 5जी सर्विस, ऐसे उठाएं Free अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा

Jio 5G launch: देश के इन शहरों में शुरू हुई जियो की 5जी सर्विस, ऐसे उठाएं Free अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा
X
टेलिकॉम कंपनी रिलायंस के चेयरमैन आकाश अंबानी ने राजसमंद के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथ जी मंदिर से दो शहरों में 5जी लॉन्च करने के साथ ही Jio True 5G बेस्ड Wi-Fi सर्विस की भी शुरुआत की।

Jio 5G launch: दिवाली के खास मौके पर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने 5जी नेटवर्क (5G network) का विस्तार किया है। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने राजसमंद के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथ जी मंदिर से दो शहरों में 5जी लॉन्च (5G launch) करने के साथ ही Jio True 5G बेस्ड Wi-Fi सर्विस की भी शुरुआत की। राजस्थान के राजसमंद और चेन्नई में लॉन्च के बाद अब 6 शहरों के लोगों को जियो 5जी के सेवाएं (5G services) मिलनी शुरू हो गई है।

रिलायंस जियो ने महीने की शुरुआत में मुंबई, दिल्ली, वाराणसी और कोलकाता में सबसे पहले अपनी 5जी सर्विस की शुरुआत की थी। 5जी के लॉन्च के साथ ही आज से नाथद्वारा और चेन्नई में जियो की ट्रू 5जी सर्विस भी शुरू हो गई है। लॉन्च के इस अवसर पर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि आज भगवान श्रीनाथ जी कृपा से नाथद्वारा में जियो ट्रू 5जी की सर्विस के साथ 5जी पॉवर्ड वाईफाई सेवा का शुभारंभ हो रहा है। हम दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी की तरह की देश के कोने-कोने में जियो 5जी सर्विस पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से आज नाथद्वारा और चेन्नई भी जियो ट्रू 5जी सिटी बन गए हैं। बता दें कि अंबानी परिवार की श्रीनाथ जी पर आस्था है। 5जी लॉन्च से पहले भी मुकेश अंबानी श्रीनाथ जी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। 4G लॉन्चिंग के समय भी अंबानी परिवार श्रीनाथ जी के दर पर आया था।

यूजर्स को मिल रहा वेलकम ऑफर

रिलायंस जियो अपने 5जी नेटवर्क को Jio True 5G नाम से लॉन्च कर रही है। अब तक देश के 6 शहरों में जियो की सेवाएं शुरू हो गई है। 5जी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जियो के हाई स्पीड 5जी नेटवर्क का मजा ले सकते हैं। कंपनी की ओर से यूजर्स को 5जी लॉन्च के मौके पर वेलकम ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत अनलिमिटेड 5जी डेटा यूज करने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी इस वेलकम ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको My Jio ऐप पर जाकर रजिस्टर करना होगा। बता दें कि अब तक टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने देश में 5जी की सेवाएं शुरू की है। एयरटेल दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में 5जी सेवाएं (airtel 5g service) दे रहा है।

Tags

Next Story