जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अब इतने कम रिचार्ज पर Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिपशन बिल्कुल मुफ्त

जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अब इतने कम रिचार्ज पर Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिपशन बिल्कुल मुफ्त
X
जियो के सस्ते पोस्ट पेड रिचार्ज पर आपको मुफ्त नेटफ्लिक्स और 75GB डाटा समेत अन्य बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...

एयरटेल (Airtel) और वोडा-आइडिया (Voda-Idea) के बाद रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी अपने रिचार्ज प्लान में बढ़तरी की थी। हालांकि, इसके बाद से जियो (Jio Best Recharge) अपने प्लान में नए-नए ऑफर पेश कर रहा है। पहले जियो ने 01 रुपये का प्लान लॉन्च कर अपने ग्राहकों का दिल जीता था वहीं, अब एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसके रिचार्ज पर नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रीपशन मिल सकेगा, ऐसे में यूजर फ्री में नेटफ्लिक्स यूज कर सकेंगे।

अगर आप पोस्ट पेड यूजर्स हैं तो इस शानदार ऑफर का फायदा आपको हो सकता है। जिसमें मुफ्त नेटफ्लिक्स और 75GB डाटा समेत अन्य बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ये प्लान जियो पोस्ट पेड का सबसे सस्ता प्लान माना जा रहा है, जो कई बेनिफिट के साथ आया है। आइए आपको इस पोस्ट पेड प्लान (Best Postpaid Plan) के बारे में बताते हैं...

जियो का सबसे सस्ता पोस्ट पेड प्लान

जियो का पोस्ट पेड प्लान केवल 399 रुपये (Jio Rs 399 Postpaid Plan) का है। इसमें यूजर्स को कई जबरदस्त बेनेफिट्स मिलेंगे। 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS उपलब्ध है। साथ ही नेटफ्लिक्स (Free Netflix) और अमेजन प्राइम (Free Amazon Prime) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। प्लान की वेलिडिटी की अगर बात करें तो इसमें 1 महीने की वेलिडिटी दी गई है।

प्रीपेड प्लान के 419 रुपये में कोई सब्सक्रिप्शन नहीं

Jio प्रीपेड प्लान की बात की जाए तो इसका 399 रुपये का कोई प्लान नहीं है, जबकि 419 रुपये का प्लान है। इसमें नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं है। सिर्फ जियो ऐप्स का एक्सेस दिया गया है। इसके अलावा रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS उपलब्ध है।

Tags

Next Story