Reliance Jio New Prepaid Plans : जियो के 100 रुपये से भी कम के इस प्लान में मिल रही फ्री कॉलिंग और हाई स्पीड इंटरनेट डाटा

नई दिल्ली। देश में इंटरनेट के इस्तेमाल में क्रांति लाने वाले रिलायंस जियो (Reliance Jio) के करोड़ों की संख्या में ग्राहक हैं। जियो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके प्लान बहुत सस्ते से शुरू होते हैं और ग्राहकों को बेहतर सुविधा के साथ अच्छी इंटरनेट सेवा (Internet Service) भी मिलती है। वहीं कंपनी नए से नए प्लान्स अपने कस्टमर्स के लिए लाती रहती है। आज हम भी आपको जियो के सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जियो के इस नए और धांसू प्रीपेड प्लान की कीमत महज 100 रुपये से भी कम है। जियो की वेबसाइट (Jio Website) पर जारी किये गए जानकारी के मुताबिक, 98 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग के साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट डेटा की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। तो आइए आपको जियो के इस इस प्रीपेड प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Reliance Jio का 98 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio के 98 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए प्रतिदिन 1.5 GB डेटा (1.5 GB Daily Data) दिया जा रहा है। जियो का ये नया प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी, इस रिचार्ज पैक के तहत जियो यूजर्स कुल 21GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग (Unlimited Free Calling) कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि रिलायंस जियो के इस प्लान में Jio Apps का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है।
Reliance Jio का 149 वाला रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 150 रुपये से कम वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ ही हर दिन 1 GB डेटा दिया जा रहा है। यानी जियो यूजर्स कुल 24 GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर वैधता की बात करें तो जियो का ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। मतलब जियो ग्राहक केवल 149 रुपये खर्च कर 24 दिनों तक हाई स्पीड डेटा का लाभ उठा सकते हैं। अगर अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें हर दिन 100 SMS के साथ ही Jio Apps का Subscription भी फ्री में दिया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS