जल्द ही भारत में 5G शुरू करेगा Reliance Jio, Google ने हिस्सेदारी के लिए दिये 34 हजार करोड़ रुपये

जल्द ही भारत में 5G शुरू करेगा Reliance Jio, Google ने हिस्सेदारी के लिए दिये 34 हजार करोड़ रुपये
X
कंपनी JioMeet से दुकानदार व ग्राहकों को मुनाफा पहुंचाने के साथ ही ई कॉमर्स कंपनियों को मिलेगी टक्कर।

देश में 4 जी के बाद अब जल्द ही 5जी की शुरुआत होने वाली है। इसका दावा खुद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने की है। इसके साथ कहा कि आने वाले तीन सालों में रिलायंस जियो से 50 करोड़ मोबाइल ग्राहकों को अपने साथ जोड़ेगा। वहीं जियो बढते नेटवर्क और प्रॉफिट को देख अब सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भी 34 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। जिसके बाद कंपनी को (Jio Platform) जियो प्लेटफॉर्म में 7.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिल सकती है। इससे पहले भी कई देश विदेश की कंपनी रिलायंस जियो में हजारों करोड रुपये देकर हिस्सेदारी ले चुकी हैं। इनमें अब गूगल का नाम भी जुड गया है।

रिलायंस बनी कर्जमुक्त कंपनी, निवेशकों का अभी भी लगा है ताता

कोरोना काल से लेकर लॉकडाउन के बीच देश ही नहीं बल्कि विश्व के ज्यादातर उद्योगों को भारी नुकसान हुआ है। इसबीच रिलायंस जियो कर्जमुक्त हो गई है। इतना ही नहीं रिलायंस जियो ने बेहतरीन तरीके से बढोतरी की है। इसके लिए कंपनी को लगातार निवेशक मिलना है। जियो प्लेटफॉर्म में फेसबुक द्वारा निवेश कर हिस्सेदारी की पहल करने के बाद देश विदेश की कई बडी कंपनियों ने हजारों करोडों रुपये का निवेश कर हिस्सेदारी ली है। अब इसमें गूगल का नाम भी जुड गया हैं। वहीं मुकेश अंबानी ने निवेशकों का स्वागत किया। मुकेश अंबानी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रिलायंस अब सच्चे मायनों में कर्जमुक्त कंपनी बन गई है। इस लक्ष्य को मार्च 2021 की डेडलाइन से पहले ही हासिल कर लिया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट जियो, रिटेल और ओटूसी के लिए ग्रोथ प्लान में मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि जियो प्लैटफॉर्म में गूगल 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि गूगल के निवेश के साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए पूंजी जुटाने का काम पूरा हो गया है।

अब लोकल स्तर पर दुकानदारों को फायदा पहुंचाने के साथ ही ई कॉमर्स साइट को टक्कर देगा जियोमार्ट

वहीं विश्व में अपना नाम करने के बाद रिलायंस जियो JioMart पेश करते देश में दुकानदारों को मुनाफा कराने के साथ ही ई कॉमर्स साइटों को कडी टक्कर देगा। इसका ऐलान खुद ईशा अंबानी ने किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान किराना दुकानों को 48 घंटों के अंदर सेल्फ स्टोर में तब्दील कर दिया जाएगा। इससे ग्राहकों का अनुभव भी पूरी तरह बदल जाएगा। जियो मीट के बारे में ईशा अंबानी ने बताया कि यह एक सस्ता और बेहद सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है। इसके अलावा महज 75 ग्राम वजन वाले जियो ग्लास डिवाइस में मिक्स रियल्टी से जुड़ी सर्विसेज होंगी। यह सिंगल केबल से कनेक्ट होगा। इसमें 25 ऐप्स होंगे, जो एआर तकनीक वाली वीडियो मीटिंग में मदद करेगी।

Tags

Next Story