रिलायंस रिटेल ने फार्मा कंपनी में ली बड़ी हिस्सेदारी, निवेश किये 620 करोड़ रुपये

रिलायंस रिटेल ने फार्मा कंपनी में ली बड़ी हिस्सेदारी, निवेश किये 620 करोड़ रुपये
X
रिलायंस इंडस्ट्री की रिलायंस रिटेल ने ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी नेटमड्स में किया 620 करोड़ रुपये का निवेश। कंपनी ने ली हिस्सेदारी

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीस (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल ने ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी Netmeds ने बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है। Netmeds चेन्नई स्थित Vitalic Health Private Limited की सहायक कंपनी है। जिसकी हिस्सेदारी अब रिलायंस रिटेल की हो चुकी है। दोनों कंपनियों के बीच यह सौदा करीब 620 करोड़ रुपये में तय हुआ है।

रिलायंस रिटेल ने Netmeds में किया बड़ा निवेश

दरअसल, रिलायंस रिटेल कंपनी Vitalic Health Private Limited ने इक्विटी शेयर कैपिटल में 60 प्रतिशत की होल्डिंग के साथ-साथ इसकी सहायक कंपनी Tresara, Netmeds और Dadha Pharma की 100 प्रतिशत डायरेक्ट इक्विटी का मालिकाना हक खरीद लिया है। वहीं नेटमेड्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप दाधा ने कहा कि रिलायंस के ऑनलाइन, रिटेल और टेक प्लेटफॉर्म की संयुक्त ताकत के साथ, हम और भी अधिक उपभोक्ताओं के बीच अपने चैनल को मजबूत करने में सक्षम हो पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समझौते के बाद हम अपनी सेवाओं को और भी बेहतर बनाएंगे।

ऑनलाइन फार्मा पोर्टल है नेटमेड्स

दवाई कंपनी नेटमेड्स एक ई-फार्मा ऑनलाइन पोर्टल है। इसके द्वारा प्रिस्क्रिप्शन आधारित और ओवर-द-काउंटर दवाओं के साथ अन्य हेल्थ उत्पादों की बिक्री की जाती है। जिसकी सेवाएं देश के करीब 20,000 स्थानों में उपलब्ध हैं। वहीं इस कंपनी की प्रमोटर चेन्नई की कंपनी Dadha Pharma है। नेटमड्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Netmeds) पर ग्राहकों को जोडने के साथ ही डोर टू डोर स्टेप पर दवाईयों की डिलीवरी भी करती है।

Tags

Next Story