Reliance Centro: दिल्ली में खुला रिलायंस का पहला Fashion and Lifestyle Store, सबसे हटकर होंगी ये खूबियां

Reliance Centro: दिल्ली में खुला रिलायंस का पहला Fashion and Lifestyle Store, सबसे हटकर होंगी ये खूबियां
X
देश की राजधानी दिल्ली में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल का पहला Reliance Centro स्टोर खुल गया है। पहले स्टोर के लॉन्च मौके पर ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

Reliance Centro Delhi Store: मुकेश अंबानी अब अपना कारोबार फैशन और लाइफस्टाइल सैक्टर (fashion and lifestyle sector) में भी बढ़ाने जा रहे हैं। रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने राजधानी दिल्ली में बीते दिन मंगलवार को 'रिलायंस सेंट्रो' Reliance Centro) नाम से अपना पहला लाइफस्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर (lifestyle departmental store) खोला है। रिलायंस हर समय मार्केट में कुछ अलग ही चीजों को लेकर आता है। आइए आपको बताते हैं कि रिलायंस के स्टोर में क्या कुछ होगा खास...

Reliance Centro का पहला स्टोर दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में खोला गया है। इस स्टोर में ग्राहकों को देश-विदेश के 300 से अधिक ब्रांड्स के लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स मिलेंगे। रिलायंस सेंट्रो स्टोर में फुटवियर, कॉस्मेटिक, कपड़े, स्पोर्ट्स वियर से लेकर महिलाओं से संबंधित सभी प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। रिलायंस रिटेल इन स्टोर के जरिए मिड और प्रीमियम ग्राहकों को टारगेट करेगी। स्टोर में बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों का सामान मिलेगा। कंपनी ने फेस्टिवल सीजन के शुरु होने के साथ ही रिलायंस सेंट्रो को लॉन्च किया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिले। बसंत कुंज वाला रिलायंस सेंट्रो स्टोर 75 हजार वर्ग फुट पर बनाया गया है।

रिलायंस सेंट्रो स्टोर लॉन्च पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर

देश में पहला रिलायंस सेंट्रो स्टोर खुलने का अवसर पर कंपनी की ओर से ग्राहकों को विशेष डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप 3999 रुपये की खरीद करते हैं तो 1500 रुपये तक की छूट मिलेगी। वहीं, 4999 रुपये की खरीददारी करने पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है।

हर दिन 7 स्टोर खोलने का लक्ष्य

बता दें कि पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के चैयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस रिटेल के कारोबार को बढ़ाने के लिए 9,700 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया था। कंपनी ने देश में हर दिन 7 नए स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है। यानि नी वित्त वर्ष 2022 तक देश में रिलायंस सेंट्रो के 2,500 स्टोर खुल जाएंगे।

Tags

Next Story