Car Discount: इस महीने गाड़ी खरीदने का शानदार मौका, रेनो की इन कार पर मिल रहा डिस्काउंट

Car Discount: इस महीने गाड़ी खरीदने का शानदार मौका, रेनो की इन कार पर मिल रहा डिस्काउंट
X
साल के आखिरी महीने में रेनो की तरफ से अपने कारों पर 50000 रुपये से भी अधिक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस का फायदा उठाकर रेनो की कारों को छूट के साथ खरीद सकते हैं।

Renault Car Offers 2022: अगर आप कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए रेनो कंपनी शानदार ऑफर लेकर आई है। साल के आखिरी महीने में रेनो (Renault) की तरफ से अपने कारों पर 50000 रुपये से भी अधिक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस का फायदा उठाकर रेनो की कारों को छूट के साथ खरीद सकते हैं। आगे रेनो के डिस्काउंट ऑफर्स (Renault discount offers) की डिटेल्स...

Renault Triber


रेनो ट्राइबर को 50000 रुपये डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी कार पर 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट और चुनिंदा वेरिएंट पर 10000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट दे रही है। किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्य 5000 रुपये के ग्रामीण लाभ का फायदा भी उठा सकते हैं। इसके अलावा, RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल रही है। कार की एक्स शोरूम प्राइज 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.51 लाख रुपये तक है।

Renault Kwid


Renault की एंट्री-लेवल हैचबैक Renault Kwid दिसंबर 2022 में 35000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। इसमें चुनिंदा वेरिएंट पर 10000 रुपये की नकद छूट और RXE को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 15000 रुपये तक के एक्सचेंज लाभ शामिल हैं। ग्राहक कुछ वेरिएंट पर 10000 रुपये तक का कॉर्पोरेट लाभ, RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 5000 रुपये के ग्रामीण लाभ और 10000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। कार की एक्सशोरूम प्राइज 4.64 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये तक है।

Renault Kiger


कंपनी की ओऱ से Renault Kiger पर इस महीने 35000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें RXE वेरिएंट को छोड़कर 15000 रुपये तक का एक्सचेंज लाभ, 10000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ और चुनिंदा वेरिएंट पर दो साल की वारंटी शामिल है। इसके अलावा, ग्राहक RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10000 रुपये तक के एक्सचेंज लाभ का भी लाभ उठा सकते हैं। कार की एक्सशोरूम प्राइज 5.99 लाख रुपये से लेकर 10.62 लाख रुपये तक है।

Tags

Next Story