RBI के फैसले के बाद होम लोन पर बढ़ा रेपो रेट, देखिए अब कितनी हुई ब्याज दरें...

अब आपको होम लोन (Home Loan) लेना पड़ेगा महंगा। इसकी वजह ये है कि देश में होम लोन देने वाली सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी HDFC Ltd. ने अपना रिटेल प्राइम लैंडिंग रेट आधा प्रतिशत बढ़ा दिया है।
आपको बता दे कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो दर में बुधवार को 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। नई दर 10 जून, 2022 यानी आज से लागू हो जाएगी। एचडीएफसी (HDFC) की होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दरें (Interest rates) 7.55 फीसद से शुरू होती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी किये जाने के बाद एचडीएफसी (HDFC) ने ब्याज दर में इजाफा किया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने भी रेपो रेट आधारित ब्याज दर बढ़ायी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बुधवार को रेपो दर में 0.50 फीसदी की वृद्धि के बाद वित्तीय संस्थानों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू कर दिया है। आईओबी ने अपनी रेपो आधारित ब्याज दर 0.50 फीसदी बढ़ा दी है। इससे पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे से ठीक पहले मंगलवार को ब्याज दरें बढ़ाई थीं। बैंक ने मंगलवार को ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
आरबीआई (RBI) ने महंगाई को रोकने के लिए एक बार फिर बुधवार को प्रमुख ब्याज दरों में बढ़ोतरी की। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को नीतिगत दरों (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी की। पिछले ही महीने रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी और अब इस महीने फिर से 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अब रेपो रेट की नई दर 4.90 फीसदी हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS