Diesel ATM: आ गया चलता फिरता डीजल एटीएम, आपके घर आकर भरेगी फ्यूल, ऐसे होगी बुकिंग

Diesel ATM: आ गया चलता फिरता डीजल एटीएम, आपके घर आकर भरेगी फ्यूल, ऐसे होगी बुकिंग
X
अब आप घर बैठे ही अपनी गाड़ी में फ्यूल डलवा सकते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। ऑटो एक्सपो में Repos Energy कंपनी ने डीजल एटीएम वैन को शोकेस किया है।

Auto Expo 2023: गाड़ियों का सबसे बड़ा मेला ऑटो एक्सपो ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में 11 जनवरी से चल रहा है। ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के पहले दो दिन देश-विदेश की ऑटो कंपनियों ने अपनी नई और फ्यूचरिस्टिक गाड़ियों को पेश किया। नई बाइक और कार (new bikes cars) की लॉन्च के बीच, शो में डीजल एटीएम (Diesel ATM) ने सुर्खियां बटौरी।


Repos Energy कंपनी ने ऑटो एक्सपो में डीजल एटीएम वैन को पेश किया। इसे आप एक तरह का चलता फिरता एटीएम की तरह समझ सकते हैं। इस फ्यूल एटीएम में डीजल और इथेनॉल मिलेगा। जल्द ही, आपको रिपोस एनर्जी की डीजल एटीम वैन शहर में दौड़ती नजर आएगी।


फ्यूल एटीएम (Fuel ATM) को ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन से ऑपरेट किया जाएगा। आप ऐप पर जाकर फ्यूल के ऑर्डर या डिमांड कर सकते हैं। आपकी बुकिंग करने के कुछ समय बाद फ्यूल एटीएम गाड़ी आपके लोकेशन पर होगी। इसके बाद आप अपनी गाड़ी में फिलिंग करवा सकते हैं। शुरुआत में इससे केवल डीजल और इथेनॉल उपलब्ध होगा।


निर्माता कंपनी की ओर से बताया गया कि देशभर में डीजल एटीएम की 280 यूनिट्स काम कर रही हैं। इनमें एक हजार से लेकर दो हजार के बीच फ्यूल स्टोरेज की सुविधा है। बड़े वैन भी कंपनी के पास उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि लोगों को अब मिलावटी डीजल और फ्यूल से निजात मिलेगी। प्योर फ्यूल की सप्लाई की जाएगी। ट्रांसपोटर्स के लिए यह काफी असरदार होगा।

Tags

Next Story