Republic Day Sale: आज 5G Smartphone खरीदने का है खास मौका, केवल 549 रुपये में खरीदें Samsung का ये फोन!

कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर रिपब्लिक डे (Republic Day Sale 2022) को लेकर तरह-तरह की सेल चल रही है। इन्हीं में शामिल फ्लिपकार्ट (Flipkart Sale 2022) ने भी अपने ग्राहको के लिए सेल शुरू की है। फ्लिपकार्ट पर केवल आज के लिए मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल (Flipkart Month End Mobile Fest Sale) शुरू की गई है। इसमें ग्राहकों को फोन्स पर भारी छूट और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अगर आप कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपको सैमसंग के 5G स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है। यहां 24 हजार की कीमत वाला सैमसंग गैलक्सी एफ42 5G फोन केवल 549 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे इतनी कम कीमत में आप सैमसंग का ये 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं…
SAMSUNG Galaxy F42 पर ऑफर एंड डिस्काउंट
फ्लिपकर्ट सेल में SAMSUNG Galaxy F42 5G के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट पर 8,000 रुपये की छूट दी जा रही है। ऐसे में 23,999 रुपये की कीमत वाला ये फोन आपको 15,999 रुपये में डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रहा है। साथ ही आपको एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। ऐसे में इस स्मार्टफोन की कीमत और कम हो जाती है।
SAMSUNG Galaxy F42 Bank Offer
कंपनी की ओर से बैंक ऑफर भी दिया गया है। ऐसे में अगर आप AXIS बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 800 रुपये का ओर डिस्काउंट मिल जाएगा। जिसे बाद 15,999 रुपये में ऑफर किया जाने वाला ये फोन केवल 15,199 रुपये का पड़ेगा। आप चाहें तो एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई कर केवल 549 रुपये में ये फोन ले सकते हैं।
एक्सचेंज ऑफर
फ्लिपकार्ट मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल में सैमसंग एफ42 पर 15,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर पेश किया जा रहा है। ऐसे में आप अपने पुराने फोन जिसकी कंडीशन अच्छी हो, उसे आप एक्सचेंज करके 15,450 रुपये और कम करवा सकते हैं। ऐसे में आपको सैमसंग ये 5जी फोन केवल 549 रुपये का पड़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS