Royal Enfield से लेकर Bajaj बाइक की इतने प्रतिशत गिरी बिक्री, कंपनी ने पेश किया जून का आंकड़ा

बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) से लेकर बाजार की बिक्री गिर धडाम से गिर गई है। इसकी वजह कोरोना काल में नौकरी जाना और वेतन में कटौती होना है। कंपनी ने अपनी बिक्री में हुई गिरावट के जून माह के आंकडे पेश किये हैं। रॉयल एनफील्ड से लेकर बजाज ऑटो की 34 से 35 प्रतिशत तक बिक्री गिर गई है। यही वजह है कि अब ऑटो सेक्टर को भी नुकसान झेलना पड रहा है।
दरअसल, जून माह में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री 35 प्रतिशत घटकर 38,065 इकाई रही। रॉयल एनफील्ड ने बुधवार देर रात जारी बयान में कहा कि एक साल पहले समान अवधि में उसने 58,339 इकाइयों की बिक्री की थी। कंपनी ने बताया कि जून में उसकी घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत घटकर 36,510 इकाई रही है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 55,082 इकाई थी। बीते महीने उसका निर्यात एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 52 प्रतिशत घटकर 1,555 इकाई पर आ गया है।
वहीं बजाज ऑटो ने गुरुवार को बताया कि जून में उसकी कुल बिक्री 31 प्रतिशत घटकर 2,78,097 इकाई रह गई। यह एक साल पहले इसी माह में 4,04,624 इकाई थी। बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि जून में घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत घटकर 1,51,189 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,29,225 इकाई थी। कंपनी ने बताया कि दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री जून में 27 प्रतिशत घटकर 2,55,122 इकाई रह गई है। इसी तरह दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में वर्ष दर वर्ष आधार पर 26 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 57 प्रतिशत की गिरावट आई है। बजाज ऑटो ने कहा कि पिछले महीने उसका कुल निर्यात 28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,26,908 इकाई रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS