अब 9 हजार में घर लाएं Royal Enfield 350 बुलेट, कंपनी दे रही ये शानदार ऑफर

अब 9 हजार में घर लाएं Royal Enfield 350 बुलेट, कंपनी दे रही ये शानदार ऑफर
X
अब आपका बुलेट खरीदने का सपना मात्र 9000 रुपये में पूरा हो सकता है। जी हां! रॉयल एनफील्ड कंपनी फाइनेंस स्किम लेकर आई है, जिसमें ग्राहक मात्र 9 हजार की डाउन पेमेंट करके Royal Enfield Classic 350 को खरीद सकते हैं।

Royal Enfield 350 Bullet: मजबूती और पावरफुल बाइक (powerful bike) का जिक्र आते ही नाम आता है, रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet)। रॉयल एनफील्ड की बुलेट भारत में बिकने वाली सबसे अधिक बाइक्स में से एक है। बुलेट को भारतीय ग्राहक बेहद ज्यादा पसंद करते हैं। मार्केट में हमेशा ही रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की डिमांड रहती है। अगर आप भी सोच रहे हैं, रॉयल एनफील्ड बुलेट खरीदने का तो कंपनी आपके लिए एक ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर में आप मात्र 9000 रुपये खर्च करके बुलेट को घर ला सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक फाइनेंस स्कीम लेकर आई है। कंपनी इस ऑफर के तहत बाइक्स को डाउन पेमेंट और ईएमआई पर खरीदने का मौका दे रही है। अगर आपके पास भी एक बार में पैसे देकर खरीदने का बजट नहीं है तो यह ऑफर आपके लिए बाइक खरीदने का सबसे सही है। खास बात यह है कि डाउन पेमेंट की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड की 350 बुलेट के लिए सबसे कम पैसों की पेमेंट करनी है। इस दमदार बुलेट को आप मात्र 9 हजार की डाउन पेमेंट पर अपने नाम कर सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड 350 की कीमत और किश्त

9 हजार की डाउन पेमेंट की बात सुनने के बाद आपके मन में सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि आखिर किश्त कितने समय तक भरनी होगी और किश्त की राशि कितनी होगी। रॉयल एनफील्ड 350 के किक स्टार्ट वर्जन की ऑन रोड प्राइज 1,71,017 रुपये है। अगर आप इसको खरीदने के लिए 3 साल की किश्त बनवाते हैं तो आपको हर महीने किश्त के रुप में 5 हजार रुपये भरने होंगे। अच्छी बात यह भी है कि बैंक इंट्रेस्ट रेट को 9.7% रखा गया है, इसके चलते आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और बुलेट घर आ जाएगी।

Tags

Next Story