Royal Enfield New Bike: अगले साल तक लॉन्च हो जाएंगी ये 4 नई बाइक्स, ट्रिपर नेविगेशन हो सकता है फीचर!

Royal Enfield New Bike: अगले साल तक लॉन्च हो जाएंगी ये 4 नई बाइक्स, ट्रिपर नेविगेशन हो सकता है फीचर!
X
कई बाइक लवर्स (Bike Lovers) के दिल पर राज करने वाली दोपहिया वाहन कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए पावरफुल बाइक्स (Royal Enfield Powerful Bike) लेकर आने वाली है। अगले साल रॉयल एनफील्ड अपने चार नए मॉडल्स (Royal Enfield four new models) को पेश करेगी, जिससे मार्केट में धूम मच सकती है।

कई बाइक लवर्स (Bike Lovers) के दिल पर राज करने वाली दोपहिया वाहन कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए पावरफुल बाइक्स (Royal Enfield Powerful Bike) लेकर आने वाली है। अगले साल रॉयल एनफील्ड अपने चार नए मॉडल्स (Royal Enfield four new models) को पेश करेगी, जिससे मार्केट में धूम मच सकती है। इनमें क्रूजर सेगमेंट और रॉयल एनफील्ड सेगमेंट की धांसू बाइक शामिल हैं।

हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने बहुत से नेमप्लेट को ट्रेडमार्क किया है। ऐसे में संभावना है कि आगामी बाइक्स के नाम रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350 जे1एच (Royal Enfield Classic Bobber 350 J1H), रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 जे1बी (Royal Enfield Bullet 350 J1B), रॉयल एनफील्ड स्कैम 411 जे1सी2 (Royal Enfield Scam 411 J1C2), रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जे1सी (Royal Enfield Hunter 350 J1C) हो सकते है।

सबकी निगाहें रॉयल एनफील्ड की आने वाली नई बाइक्स क्लासिक बॉबर 350, न्यू बुलेट 350 और हंटर 350 पर टिकी हैं। ये बाइक कई नए फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ लॉन्च हो सकती है। ऐसी संभावना है कि इनमें ट्रिपर नेविगेशन फीचर हो सकता है। रॉयल एनफील्ड आने वाले साल में स्कैम 411 बाइक और 650cc हिमालय को भी पेश कर सकती है। ये बाइक एडवेंचर सिबलिंग के मामले में ज्यादा अच्छी और सस्ती हो सकती है। इनमें ट्रिपर नेविगेशन का फीचर हो सकता है, जो कि बाइक में होना जरुरी भी है।

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड 350cc बाइक सेगमेंट में राजा है। ये कंपनी इस सेगमेंट में और भी नई बाइक्स लाने के लिए तैयार है। जिससे आने वाले समय में उन्हे अन्य नामी कंपनी टक्कर न दे सके। वहीं, अब देखना होगा कि रॉयल एनफील्ड 350cc सेगमेंट में कौन-कौन सी नई बाइक आएगी और लोगों से उन्हें कितना प्यार मिलेगा।

Tags

Next Story