Royal Enfield 6 नवंबर को लॉन्च करेगी 350सीसी की ये दमदार बाइक, यह है कीमत और फीचर्स

बाइक के शौकिनों के लिए रॉयल इनफील्ड त्योहारी सीजन के बीच दिवाली से पहले अपनी एक और दम दाम बाइक लॉन्च करने जा रही है। रॉयल इनफील्ड के इस नये मॉडल का नाम मिटीओर 350 है। कंपनी इसके तीन वैरिएंट एक साथ मार्केट में उतारेगी। इनमें फ़ायरबोल, स्टेलर और सुपरनोवा शामिल है। बाइक की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कई सारी जानकारी हम आप से साझा करने जा रहे हैं। इनमें बाइक की कीमत से लेकर वैरिएंट इक्विपमेंट और स्पेसिफिकेशन तक शामिल है। रॉयल इनफील्ड ने अपनी बाइक का एक वीडियो टीजर भी जारी कर दिया है।
बाइक में यह हैं दमदार फीचर
रॉयल इनफील्ड की मिटीओर 350 बाइक में पावर की बात करें तो इसमें 350 सीसी का इंजन दिया गया है। इसके साथ ही 20.5 हॉर्स पावर, 27 एनएम का टॉर्क भी होगा। रॉयल की इस बाइक में थंडरबर्ड 350 में 19.8 हॉर्स पावर और टॉर्क 28 होगा। इतना ही नहीं इस बाइक में एक डबल क्रेडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी इसे 6 नवंबर को लॉन्च करेगी जो कि अभी देश मे त्योहारों के सीजन के हिसाब से कम्पनी को ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफे की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड की मिटीओर 350 मोटरसाइकिल में 6 स्टेप एतजस्टेबल डुअल रियर शोकर्स के साथ-साथ 41 mm के टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स को भी स्पोर्ट करेगा। इसकी खासियत यह भी है कि इस बाइक के फ्रंट में 100/90 टायर और रियर में 140/70 टायर है।
यह हो सकती है कीमत
वहीं अभी तक कंपनी ने अपनी इस दमदार बाइक की कीमत नहीं खोली है, लेकिन जैसे कि इसकी सभी प्रकार की मैकेनिकल्स और टेक्नोलॉजिकल जानकारी को देखकर कहा जा सकता है कि मिटीओर 350 की क़ीमत क्लासिक 350 से काफी महंगी हो सकती है। तो इस फेस्टिवल पर आप अपने पसंद के कलर की बाइक घर ला सकते है क्योंकि ये रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350 अलग-अलग तीन रंग में आ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS