जल्द लॉन्च होने जा रहा है Royal Enfield Meteor 350 का नया वेरिएंट, क्या कुछ होगा बदलाव

जल्द लॉन्च होने जा रहा है Royal Enfield Meteor 350 का नया वेरिएंट, क्या कुछ होगा बदलाव
X
रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) Meteor 350 मॉडल के नए वेरिएंट को पेश करेगी। जो अगले हिस्से में 18 इंच और पिछले हिस्से में 17 इंच एलॉय व्हील (Alloy wheel) के साथ पेश की जाएगी। Meteor 350 के नए वेरिएंट को इस महीने यानी जून या फिर अगले महीने जुलाई 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

Royal Enfield की बाइक्स हमारे लिए सिर्फ बाइक ही नहीं बल्कि इमोशन है। भारत में Royal Enfield को काफी पसंद किया जाता है। जिसकी तीन बड़ी वजह हैं, बाइक का डिजाइन, पावर और कम्फर्ट। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी अब इस बाइक में एक नया वेरिएंट लेकर आ रही है। जिसमे कुछ नए फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) Meteor 350 मॉडल के नए वेरिएंट को पेश करेगी। जो अगले हिस्से में 18 इंच और पिछले हिस्से में 17 इंच एलॉय व्हील (Alloy wheel) के साथ पेश की जाएगी। Meteor 350 के नए वेरिएंट को इस महीने यानी जून या फिर अगले महीने जुलाई 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

नई रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) Meteor 350 अभी वाले मॉडल से ज्यादा आकर्षक होगा। साथ ही पहले के मुकाबले इसमें हैंडल और आरामदायक सीट पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

आईए देखते है नई Royal Enfield Meteor 350 के फीचर्स:-

Meteor 350 के नए वेरिएंट में18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील (Alloy wheel) मिल सकते हैं। इसके अलावा इस बाइक में एक नया हैंडलबार भी जोड़ा जाएगा। और बाइक में एक सिंगल-पीस कंटूरेड सीट मिल सकती है जिससे बाइक ज्यादा स्पोर्टी नज़र आएगी। जानकारी के अनुसार नए वेरिएंट को नए कलर ऑप्शन में भी देखा जा सकता है।

इसी साल अप्रैल में Royal Enfield Meteor 350 को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। इस बाइक के एंट्री-लेवल फायरबॉल ट्रिम को दो नए कलर - ब्लू और मैट ग्रीन मिलते हैं, जबकि टॉप-एंड सुपरनोवा वेरिएंट को नए रेड कलर में उतारा था।

धांसू कंपनी में शुमार रॉयल एनफील्ड ने नवंबर में मेटेओर 350 भारत में लॉन्च की थी और तब बाइक की एक्सशोरूम (Exshowroom) कीमत 1.75 लाख रुपये रखी गई थी। हालांकि, तब से लेकर अबतक इस मोटरसाइकिल का भाव कई बार बढ़ाया जा चुका है। अब रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.05 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 2.22 लाख रुपये तक जाती है।

Tags

Next Story