Upcoming Bike: Royal Enfield जल्द करेगा अपनी किफायती और शानदार लुक की ये बाइक लॉन्च

ऑटो भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड (Upcoming Royal Enfield Bike) के कई नए मॉडल साल 2022 में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। लॉन्च होने से कई समय पहले से ही इसकी बाइक्स (Royal Enfield Bikes) चर्चित हैं। इनमें रॉयल एनफील्ड हिमालयन ऐडवेंचर बाइक (Royal Enfield Himalayan Adventure Bike) का किफायती वर्जन, लोकप्रियता को भुनाने के लिए लाया जा रहा है। जिसे रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) के नाम से पेश किया जा सकता है। हालांकि, इस बाइक को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर इस बाइक को देखा गया है। आइए आपको इस बाइक के डिजाइ, लुक, लॉन्चिंग डेट (Upcoming Bike Royal Enfield Scram 411 Launch Date) समेत कीमत (Royal Enfield Scram 411 Price) की जानकारी देते हैं...
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक का डिजाइन और स्टाइल पहले ही वायरल हो गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार ये बाइक मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन की तरह है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने स्क्रैम 411 बाइक को सड़क पर चलाने के हिसाब से तैयार किया है, जो ऑफ-रोडिंग के लिए भी परफेक्ट हो सकती है। जबकि मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन पूरी तरह से ऑफ-रोड के लिए है।
कब होगी लॉन्च
साल 2022 में रॉयल एनफील्ड अपने कई बाइक के मॉडल्स को पेश करेगा। इनमें सबसे पहले स्क्रैम 411 बाइक लॉन्च की जाएगी। संभावना है कि इसे फरवरी, 2022 में लॉन्च किया जाएगा। कलर की बात करें तो इसे डुअल टोन कलर लाल और काले रंग में लॉन्च किया जाएगा। इसका लुक हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखने को मिला है।
हिमालयन की तुलना में नई स्क्रैम 411 सस्ती
मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन की तुलना में ये नई स्क्रैम 411 बाइक सस्ती होगी। इस बाइक को ज्यादातर ग्राहकों के दायरे के साथ वाली कीमत में पेश किया जा सकता है, जिससे हर कोई इसे खरीद सकें। उम्मीद है कि नई स्क्रैम 411 की कीमत 1.90 लाख रुपये हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS