भारत में लॉन्च हुई Royal Enfield Scram 411, लुक से लेकर फीचर्स और कीमत है बेहतरीन!

ऑटो मोबाइल की दुनिया में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की अलग ही पहचान है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल न सिर्फ अपने फीचर्स के प्रसिद्ध है बल्कि कीमत के कारण भी काफी चर्चाओं में रहती है। भारत में रॉयल एनफील्ड की कई मोटरसाइकिल (Royal Enfield Motorcycle) मौजूद हैं जो ग्राहकों द्वारा पसंद की जाती है। वहीं, कंपनी अपनी एक और बिल्कुल नई मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतारा है।
रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई मोटरसाइकिल स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 2.03 लाख रुपये से शुरू है। जबकि, इसका टॉप मॉडल 2.08 लाख रुपये से शुरू है। भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल का स्क्रैम 411 किफायती वर्जन बताया जा रहा है।
Royal Enfield Scram 411
रॉयल एनफील्ड की नई स्क्रैम 411 में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम है। इस फीचर्स को पहले ही हिमालयन और मीटिओर 350 के साथ पेश किया जा चुका है। लुक की बात करें तो नई स्क्रैम 411 में ओल्ड स्कूल लुक वाला गोल हेडलैंप दिया गया है। साथ ही इसमें आरामदायक सीट, डिजिटल गोल आकार का इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, अर्गोनॉमिक डिजाइन और एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स भी मौजूद है।
बात करें नई स्क्रैम 411 के साइज की तो इसमें 1455 मिमी का व्हीलबेस है। इस मल्टीपर्पज मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिमी और सीट की हाइट 795 मिमी है। इसके पिछले हिस्से में 17-इंच और अगले हिस्से में 19-इंच अलॉय व्हील्स है। इसमें हिमालयन वाला इंजन है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। इसका इंजन 24.3 bhp पावर और 32 nm पीक टॉर्क जनरेटर है।
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की नई स्क्रैम 411 को कई रंगों में लॉन्च किया गया है। इनमें सफेट, काला, सिल्वर, ब्लू, येल्लो, ग्रेफाइट रैड कलर शामिल हैं। इस नई बाइक का मुकाबला होंडा सीबी 350 आरएस और येज्डी स्क्रैंबल से होगा। बताया जा रहा है कि स्क्रैम से शुरू करते हुए रॉयल एनफील्ड अपनी कई नई एडवेंचर्स मोटरसाइकिल को भारत में पेश करने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS