Rupee Slipped: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 77.67 पर पहुंचा रुपया

Rupee Slipped: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 77.67 पर पहुंचा रुपया
X
कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से मंगलवार, 31 मई 2022 को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 77.67 पर आ गया है। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले 77.54 पर बंद हुआ था।

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से मंगलवार, 31 मई 2022 को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 77.67 पर आ गया है। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले 77.54 पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी को देखते हुए रुपया इस मंगलवार को डॉलर के मुकाबले कमजोर खुला है। डब्ल्यूटीआई (WTI) के साथ, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट (Brent Crude Oil) 0.91 फीसदी बढ़कर 122.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। इसके अलावा, एशियाई और उभरते बाजार के साथी आज सुबह कमजोर कारोबार कर रहे थे।

इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.64 पर आ गया। घरेलू इक्विटी बाजार के मोर्चे पर, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 366.85 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,558.89 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 98.90 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,562.50 पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है। वहीं शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध आधार पर 5,255.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Tags

Next Story