यूक्रेन और रूस के युद्ध का शेयर बाजार पर असर, हफ्ते के पहले ही दिन 1700 अंक नीचे गिरा सेंसेक्स

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine Update) के बीच जारी जंग का असर न केवल कच्चे तेल (crude oil) और सोने-चांदी की कीमतों (Gold and Silver Prices) पर देखा जा रहा है। बल्कि शेयर बाजार (Share Market) पर भी इसका खासा असर हो रहा है। पिछले हफ्ते से ही शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 7 मार्च सोमवार को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर बाजार के खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 53,172 पर खुला, जोकि पिछले सप्ताह की तुलना में 1,161 पॉइंट गिरकर शुरू हुआ है।
वहीं, 10 बजे के बाद इसमें और ज्यादा गिरावट देखी गई ये 1,708 पॉइंट के साथ गिरकर 52,625 पर आ गया। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,785 पर है, जोकि 459 अंक नीचे गया है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 29 शेरयर गिर गए है। ऐसे में बैंकिंग शेयर्स को बड़ा घाटा होता नजर आ रहा है।
पिछले हफ्ते भी देखी गई थी बड़ी गिरावट
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 0.66 प्रतिशत 366 पॉइंट गिर था। ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 55,102 बंद हुआ था। वहीं, एनएसई एक निफ्टी में 0.55 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। ऐसे में 108 पॉइंट गिरकर ये 16,498 पर बंद हुआ था।
सोने में देखी गई तेजी
सप्ताह के पहले दिन वायदा बाजार में सोने की कीमत में 991 रुपये की तेजी देखी गई। ऐसे में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 53,550 रुपये रही है। जबकि, चांदी में 1,679 रुपये की तेजी देखी गई। इसके बाद 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 70,965 रुपये हो गया है।
कच्चा तेल हाई रिकॉर्ड पर पहुंचा
अगर बात करें कच्चे तेल की तो कई सालों बाद कच्चे तेल का रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। ग्लोबल बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 130 डॉलर को पार कर चुकी है। 14 साल बाद कच्चे तेल की कीमतों में सबसे ज्यादा बदलाव देखा गया है। इससे पहले साल 2008 में क्रूड 128 डॉलर तक रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS