Nissan के पास ये शख्स करता है Car Cabin सूंघने की खास जॉब, हाथ को Smell कर वापस आती है पावर

Nissan के पास ये शख्स करता है Car Cabin सूंघने की खास जॉब, हाथ को Smell कर वापस आती है पावर
X
कार निर्माता कंपनी निसान को बाखूबी इसके बारे में जानकारी है। कंपनी के अनुसार गाड़ी जितनी अच्छी होनी चाहिए, उतनी ही अच्छी उसमें से खुशबू भी आनी चाहिए।

कार (Car Buying Tips) खरीदते वक्त किन-किन चीजों को देखना है ये तब ही दिमाग में आ जाता है जब हम इसे खरीदने जाते हैं। नई वाहन खरीदते समय कार लुक ही मैटर नहीं करता है, इसके केबिन (Car Cabin) से आने वाली महक पर भी हमारा गौर जरूर जाता है। कार निर्माता कंपनी निसान को बाखूबी इसके बारे में जानकारी है। कंपनी के अनुसार गाड़ी जितनी अच्छी होनी चाहिए, उतनी ही अच्छी उसमें से खुशबू भी आनी चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए निसान कंपनी ने एक खास शख्य को जॉब (Ryunosuke Ino Nose of Nissan) पर रखा हुआ। युनोसुके इनो नामक इस शख्स के कारण ही निसान की कारों के केबिन से अलग तरह की खुशबू आती है। ये ही कारण है कि युनोसुके इनो (Ryunosuke Ino Nose) को निसान की नाक (Nissan Nose) या स्मेल मास्टर (Smell Master) के नाम से भी जाना जाता है।

कार को सूंघने की है खास जॉब

दरअसल, निसान कंपनी ने युनोसुके को नई कारों के केबिन और एयर कंडिशनिंग को सूंघने की जॉब दे रखी है। ऐसे में ये शख्स नई कारों के केबिन और एयर कंडिशनिंग से आने वाली खुशबू को जांचता है। इतना ही नहीं, इनका काम ये भी है कि कितने समय बीत जाने के बाद कार में से कैसी खुशबू आती और इसमें कैसे बदलाव होता है। अपनी जॉब के बारे युनोसुके ने बताया कि वो कार में सबसे पहले ये जानने की कोशिश करते हैं कि महक कहां से आ रही है। इसके बाद जैसे ग्राहक कार को देखता उस तरीके से जांचते हैं। इसके लिए उनकी पूरी टीम कार की केबिन के कई सारी जगहों को देखती है।

इनसे पड़ता है खुशबू पर बड़ा असर

कंपनी का कहना है कि गाड़ी के केबिन से आने वाली खुशबू पर बड़ा प्रभाव सूरज की किरणे और हवाओं के बहाव से होता है। इसलिए कार की खुशबू टेस्ट करने के लिए एक खास तरह के सील टेस्टिंग रूम में जाया जाता है। यहां नमी, गर्मी और सूरत की तेज किरणों को सिम्युलेट कर कार की खुशबू देखी जाती है।

"सूंघना पड़ता है कोहनी के नीचे का हाथ"- युनोसुके

स्मेल मास्टर युनोसुके ने कहा कि कार के खुशबू की टेस्टिंग करने के बाद उन्हें अपनी सूंघने की क्षमता को वापस लाने के लिए अपने हाथ को सूंघना पड़ता है। इसके लिए वो अपने कोहनी के नीचे का हाथ सूंघते है। साथ ही इन्होंने ये भी जानकारी दी कि अपनी सुगंध को वापस लाने के लिए कुछ एक्सपर्ट कॉफी बीन्स को सूंघनते हैं। हालांकि, युनोसुके ऐसा नहीं करते हैं और वो अपनी कोहनी को सूंघकर ही स्मेल करने की क्षमता वापस ले आते हैं।

Tags

Next Story