सिर्फ 1 रुपये में खरीद सकते है घर का राशन, केवल आज के लिए ही है ये ऑफर

सिर्फ 1 रुपये में खरीद सकते है घर का राशन, केवल आज के लिए ही है ये ऑफर
X
महंगाई के दौर में आजकल 1 रुपये में क्या ही मिलता है? अक्सर महंगाई की चर्चा में ये बात जो जरूर उठती है कि आटे- दाल का भाव भी पता, कितना महंगा हो गया है? अगर हम आपसे कहें कि आप आटा, चीनी, मैदा और सूजी जैसे प्रोडक्ट्स को महज 1 रुपये में खरीद सकते हैं तो क्या आप हमारा विश्वास करेंगे ?

महंगाई के दौर में आजकल 1 रुपये में क्या ही मिलता है? अक्सर महंगाई की चर्चा में ये बात जो जरूर उठती है कि आटे- दाल का भाव भी पता, कितना महंगा हो गया है? अगर हम आपसे कहें कि आप आटा, चीनी, मैदा और सूजी जैसे प्रोडक्ट्स को महज 1 रुपये में खरीद सकते हैं तो क्या आप हमारा विश्वास करेंगे ?

अब आप सोच रहे होंगे कि आप इन सभी आइटमों को 1 रुपये में कहां से खरीद सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि ये डील्स अमेजॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दी जा रही हैं। जहां आपको हर तरह का सामान, बेहद कम कीमत में मिल जाता है। इन्हीं प्लेटफॉर्म्स से आप आटा, चीनी, सूजी और मैदा, एक-एक रुपये में घर लेकर जा सकते हैं।

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर चल रहे सीमित समय के लिए इस ऑफर में आपको आधा किलो का APLUS Super Saver Roasted Sooji का पैकेट केवल 1 रुपये में मिल जाएगा। आपको बता दें कि वैसे आधा किलो के सूजी के पैकेट की कीमत 51 रुपये है लेकिन आपको 98 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

वहीं फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी से अगर आप Sulphurless Sugar का एक किलो का पैकेट खरीदते हैं तो आप उसे एक रुपये में घर लेजर जा सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की इस डील का फायदा उठाने के लिए आपको 499 रुपये की शॉपिंग करनी होगी। अगर आप 499 रुपये का खर्चा नहीं करते हैं तो आप एक किलो चीनी को 65 रुपये की जगह 30% की छूट पर 45 रुपये में खरीद सकते है।

साथ ही साथ एक किलो चाय पत्ती के पैकेट पर आपको 55% की छूट मिलेगी और आप 470 वाली चाय पत्ती को केवल 208 रुपये में अपने घर ले जा सकते है। आपको बता दे कि अमेजॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ये ऑफर केवल सीमित समय के लिए ही है।

Tags

Next Story