सैम ऑल्टमैन OpenAI में फिर से CEO के पद पर करेंगे वापसी, कंपनी ने इस वजह से बदला फैसला

सैम ऑल्टमैन OpenAI में फिर से CEO के पद पर करेंगे वापसी, कंपनी ने इस वजह से बदला फैसला
X
सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) फिर से चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) में सीईओ के पद पर वापसी करेंगे। इसकी घोषणा बुधवार को ओपनएआई कंपनी की ओर से की गई है।

Sam Altman : सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) फिर से चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) में सीईओ के पद पर वापसी करेंगे। इसकी घोषणा बुधवार को ओपनएआई कंपनी की ओर से की गई है। जिसमें कहा गया है कि सैम ऑल्टमैन एक नए समझौते के बाद सीईओ के रूप में अपनी भूमिका बहाल करेंगे। यह बदलाव एक नए बोर्ड के गठन के साथ किया गया। इसमें ब्रेट टेलर, लैरी समर्स और एडम डी एंजेलो को शामिल किया गया है।

दरअसल, सैम ऑल्टमैन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने फिर से कंपनी में लौटने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि वह ओपनएआई में लौटने के लिए उत्सुक हैं उन्हें ओपनएआई पसंद है। और पिछले कुछ दिनों में उन्होंने जो कुछ भी किया है वह इस टीम और इसके मिशन को एक साथ रखने की सेवा में है। सैम ऑल्टमैन ने आगे कहा कि उन्होंने रविवार की शाम को माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने का फैसला लिया था। यह स्पष्ट था कि यह उनके लिए सबसे अच्छा रास्ता और टीम थी। नए बोर्ड के साथ और सत्या (नडेला) के समर्थन के साथ वह ओपनएआई में लौटने के लिए एक्साइटेड हैं।

ओपनएआई के बोर्ड ने अचानक लिया था सैम ऑल्टमैन को हटाने का फैसला

बता दें कि ओपनएआई के बोर्ड ने अचानक ही सैम ऑल्टमैन को सीईओ के पद से हटाने का फैसला लिया था। जब इसकी जानकारी Open AI के प्रेसिडेंट Greg Brockman को ही तो उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं कंपनी के कई अन्य कर्मचारी भी इस्तीफा देने को तैयार थे। इसके विरोध के बाद कंपनी ने फिर से सैम ऑल्टमैन को सीईओ के रूप में वापस बुलाने का फैसला लिया है।


ये भी पढ़ें- KKR: गौतम गंभीर ने फिर की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में वापसी

Tags

Next Story