भारत में Samsung का Galaxy A54 और A34 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

Samsung Galaxy A54 5G, A34 5G launched in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज में दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। Samsung ने अपने Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। दोनों हैंडसेट 5G कनेक्टिविटी, ऑक्टा-कोर चिपसेट और कई एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं।
भारत में Samsung Galaxy A54 5G की कीमत
भारत में सैमसंग गैलेक्सी A54 की कीमत बेस 8GB+128GB मॉडल के लिए 38,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 40,999 रुपये तय की गई है। Galaxy A54 5G को Awesome Lime, Awesome Graphite, Awesome Violet और Awesome White में पेश किया गया है।
भारत में Samsung Galaxy A34 5G की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A34 की कीमत बेस 8GB+128GB मॉडल के लिए 30,999 रुपये है, जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। Galaxy A34 5G Awesome Lime, Awesome Graphite, Awesome Violet और Awesome Silver रंगों में उपलब्ध होगा। दोनों स्मार्टफोन 16 मार्च से 27 मार्च तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। भारत में इनकी बिक्री 28 मार्च से सैमसंग एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर्स, Samsung.com और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से शुरू होगी।
Samsung Galaxy A54 5G की स्पेसिफिकेशन
भारत में सैमसंग गैलेक्सी A54 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 यूनिट पीक ब्राइटनेस के साथ 6.4 इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित है, जो 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ है। हैंडसेट में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP प्राइमरी शूटर के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 5MP डेप्थ सेंसर से लैस है। फ्रंट में 32MP कैमरा है।
Samsung Galaxy A34 5G की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A34 5G फोन 8GB + 128GB वेरिएंट में आता है और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का एफएचडी+ डिस्प्ले है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है। हैंडसेट में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में हैंडसेट में 13MP का सेंसर है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS