Samsung Galaxy M32 : सैमसंग के इस कम बजट वाले फोन की सेल होने वाली है शुरू, 128 GB स्टोरेज के साथ 6000mAh की बैटरी

Samsung Galaxy M32 : सैमसंग के इस कम बजट वाले फोन की सेल होने वाली है शुरू, 128 GB स्टोरेज के साथ 6000mAh की बैटरी
X
सैमसंग के इस किफायती स्मार्टफोन की कीमत 14,999 से शुरू है। आप इस फोन को Samsung.com की वेबसाइट से भी खरीद सकेंगे। Samsung Galaxy M32 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

नई दिल्ली। दिग्गज ऑनलाइन कंपनी अमेजन (Amazon) पर कुछ ही देर में एक सेल शुरू होने वाली है। इस सेल का इंतिजार लोगों को इसलिए भी है क्योंकि इस में दिग्गज इलेक्ट्रोनिक कंपनी सैमसंग (Samsung) का हाल ही में लॉन्च किया गया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम 32 (Samsung Galaxy M32) को लोग खरीद सकेंगे। सैमसंग के इस किफायती स्मार्टफोन की कीमत 14,999 से शुरू है। आप इस फोन को Samsung.com की वेबसाइट से भी खरीद सकेंगे। Samsung Galaxy M32 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. सेल में ग्राहक ICICI कार्ड के ज़रिए 1,250 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक पा सकेंगे।

फोन के फीचर्स

इस फोन की सबसे खास बात इसकी 6000mAh बैटरी, 6जीबी रैम, और इसका 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा है. इस फोन में 6.4 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है। ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 Processor के साथ आता है। इसमें 6 जीबी तक रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। ग्राहक इस फोन को ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में घर ला सकते हैं।

फोन में क्वाड कैमरा सेटअप और 6000mAh बैटरी

कैमरे के तौर पर फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है, वहीं इसका दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन का सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Tags

Next Story