20 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च होने जा रहा है Samsung का यह स्मार्टफोन, यहां जाने कीमत और फीचर

Samsung Galaxy M34 5g स्मार्टफोन भारत में 20 हजार रुपये से भी कम में लॉन्च होने जा रहा है। यह स्मार्टफोन भारत में जुलाई के शुरुआत में लॉन्च होने वाला है। जानकारी के अनुसार, M34 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में आएगा। यह स्मार्टफोन त्योहारी सीजन से पहले दक्षिण कोरियाई कंपनी की सबसे बड़ी मिड-सेगमेंट M34 5G लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन को युवाओं को ध्यान में रख कर एक नई प्रीमियम श्रृंखला के साथ तैयार किया गया।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में लो लाइट में फोटोग्राफी करने की एडवांसड टेक्नोलॉजी दी गई है। यह 50MP कैमरे के साथ आएगा। इसके सुपर स्टेडी OIS हार्डवेयर के साथ आने की भी उम्मीद है ताकि यूजर चलते-फिरते भी शानदार वीडियो ले सकें। गैलेक्सी M34 5G के 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आने की संभावना है। गैलेक्सी M34 5G के लॉन्च के साथ Samsung के पास इस साल भारत में प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन की एक शानदार लाइन-अप होने की संभावना है।
Also Read: एलन मस्क और जुकरबर्ग में फाइट हुई तो कौन बनेगा विजेता, किसके पास कितने मेडल
2019 में लॉन्च हुई भारत-विशिष्ट एम सीरीज को मिलेनियल और जनरेशन जेड उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है। गैलेक्सी एम सीरीज की सफलता ने सैमसंग को भारतीय बाजार में काफी मजबूती प्रदान की है। सैमसंग का यह नया एडिशन इसके 5जी नेतृत्व को बेहतर बनाने में सहायक साबित होगा।
Samsung Galaxy M34 5g स्पेसिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी M34 5g भारत में दो रंगों ब्लू और ग्रीन में लॉन्च होगा। इसके टीजर वीडियो से पता चलता है कि यह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें तीन गोलाकार कटआउट होंगे। कैमरा सेंसर के बगल में एलईडी फ्लैश माड्यूल है। कहा जा रहा है कि फ्रेम और रियर घुमावदार है। एक टीजर के अनुसार, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS