Samsung Galaxy S22 Series में पेश किए गए 3 धांसू स्मार्टफोन, मिल रहा 1टीबी तक स्टोरेज!

सैमसंग (Samsung) कंपनी ने अपने गैलेक्सी एस22 सीरीज (Samsung Galaxy S22 Series) के तीन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसमें सैमसंग गैलेक्सी एस22 (Samsung Galaxy S22), सैमसंग गैलेक्सी एस22+ (Samsung Galaxy S22+) और सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S22 UltraSamsung Galaxy S22 Ultra) शामिल है। कंपनी द्वारा इन तीनों स्मार्टफोन को 120Hz रिफ्रेश रेट के डिस्प्ले में पेश किया है। इसके एस22 और एस22+ में एक ही कैमरा सेटअप है। आइए आपको इन तीनों फोनों की खासियत और कीमत बताते हैं...
Samsung Galaxy S22 की खासियत और कीमत
One UI 4.1 एंड्रॉयड 12 आधारित Samsung Galaxy S22 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल दो पिक्सल अल्ट्रा वाइड के साथ आता है। जबकि, दूसरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और तीसरा 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ है। इसका फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का है।
अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो Samsung Galaxy S22 में 3700 एमएएच की बैटरी है, जोकि 25 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 5G, टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ v5.2, 4G LTE, GPS/A-GPS, Wi-Fi 6 और NFC मौजूद है। बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy S22 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 59,900 रुपये है।
Samsung Galaxy S22+ की खासियत और कीमत
Samsung Galaxy S22+ भी एंड्रॉयड 12 है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें 4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इस फोन को 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसकी कीमत 999 डॉलर यानी करीब 74,800 रुपये है।
बात करें कैमरे की तो Samsung Galaxy S22+ में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल दो पिक्सल अल्ट्रा वाइड के साथ आता है। जबकि, दूसरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और तीसरा 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ है। इसका फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का है। अगर बात करें कनेक्टिविटी फीचर्स की तो इसमें टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ v5.2, 5G, Wi-Fi 6, 4G LTE, GPS/A-GPS और NFC है। ये फोन 4500 mAh बैटरी के साथ आता है। ये 45 W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S22 Ultra की खासियत और कीमत
Samsung Galaxy S22 Ultra भी एंड्रॉयड 12 पर आधारित है। ये इस सीरीज का पहला फोन जिसके साथ S Pen दिया जा रहा है। इसमें 6.8 इंच की QHD डिस्प्ले है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। ये फोन 12GB रैम और 1TB स्टोरेज में आता है। इसे 8GB+128GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB और 12GB+1TB मॉडल में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर यानी 89,700 रुपये है।
अगर बात करें अन्य फीचर्स की तो इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 45W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। ये फोन 5G, ब्लूटूथ v5.2, टाईप-सी पोर्ट, 4G LTE, Wi-Fi 6, GPS/A-GPS और NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये फोन चार रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें पहला लेंस 108 मेगापिक्सल का है। जबकि दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 10 मेगापिक्सल लेंस है। वहीं, चौथा लेंस 10 मेगापिक्सल का है। इसका कैमरा "Nightography" फीचर के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा 40 मेगापिक्सल का है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज बिक्री के लिए 25 फरवरी को पेश किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS