Samsung ने Galaxy S23 में लॉन्च किए 3 धांसू स्मार्टफोन्स, iPhone 14 से भी खतरनाक फीचर्स

Samsung Galaxy S23 Series: कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने ऑफिशियली भारत में अपनी सैमसंग गैलेक्सी s23 सीरीज (Samsung Galaxy s23 series) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी लेटेस्ट सीरीज में गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा स्मार्टफोन पेश किए हैं। इन डिवाइस को एंड्रॉयड इकोसिस्टम के लिए उपलब्ध सबसे शक्तिशाली चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्स के मामले में ये अब तक का सबसे शानदार एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स हैं। सैमसंग का नया स्मार्टफोन बाजार में सीधे तौर पर आईफोन 14 प्रो मैक्स को टक्कर देगा।
#GalaxyS23 Series comes in Green, Phantom Black, Lavender and Cream. #SamsungUnpacked
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 1, 2023
Learn more: https://t.co/bINfNHHsRq pic.twitter.com/4eyM5O2xOr
Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23+ स्पेक्स और फीचर्स
सैमसंग के गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी 23 प्लस में फीचर्स बहुत कुछ समान है। दोनों को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ एक एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ बनाया गया है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 + प्रोटेक्शन के साथ AMOLED डिस्प्ले है। गैलेक्सी एस23 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है जबकि गैलेक्सी एस23 प्लस में 6.6 इंच की स्क्रीन है। S23 और S23+ दोनों में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिप के साथ 8GB तक RAM और 512GB स्टोरेज के विकल्प हैं।
Here's what's in the box with the #GalaxyS23. #SamsungUnpacked
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 1, 2023
See the full #GalaxyUnboxing here: https://t.co/7yTxTilm7i pic.twitter.com/bRn0vsBWrP
Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23+ कैमरा और बैटरी
गैलेक्सी S23 और S23 प्लस में एक जैसे कैमरे हैं। इसमें OIS के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 120-डिग्री FOV के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। आगे की तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा है। गैलेक्सी S23 में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 3900mAh की छोटी बैटरी है, जबकि गैलेक्सी S23 प्लस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी है। दोनों फोन 10W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं।
Unbox the #GalaxyS23 Plus and meet the change you want to see in the world. #SamsungUnpacked
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 1, 2023
See the full #GalaxyUnboxing here: https://t.co/bES7YEcPhc pic.twitter.com/q1g1a7M4ja
Samsung Galaxy S23 Ultra स्पेक्स और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, गेम मोड में 240Hz टच सैंपलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2, विजन बूस्टर और टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट के साथ 6.8-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी के ओवरक्लॉक्ड प्रोससर के साथ आता है। फोन में 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, और 12GB + 1TB स्टोरेज वैरिएंट हैं।
Now unboxing: the #GalaxyS23 Ultra keeps the legacy of Note alive with a built-in S Pen. #SamsungUnpacked
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 1, 2023
See the full #GalaxyUnboxing here: https://t.co/ownLfRV9nT pic.twitter.com/ltdlZsgM2x
Samsung Galaxy S23 Ultra कैमरा और बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में पीछे की तरफ क्वाड कैमरे हैं, जिसमें f/1.7 अपर्चर वाला 200MP सैमसंग HP2 प्राइमरी कैमरा और 85-डिग्री FoV, f/2.2 अपर्चर वाला 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 120-डिग्री FoV, 10MP टेलीफोटो है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 12MP का स्नैपर है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, वायरलेस पॉवरशेयर और फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 के साथ 5000mAh की बैटरी है।
Samsung Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत
VARIANT | PRICE |
Samsung Galaxy S23 (8/128GB) | Rs 74999 |
Samsung Galaxy S23+ (8/256GB) | Rs 94999 |
Samsung Galaxy S23 Ultra (12/256GB) | Rs 124999 |
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS