Samsung Galaxy S23 Ultra के दो नए कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung ने अपनी फ्लैगशिप Galaxy S23 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन के दो नए अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन पेश किए हैं। कंपनी द्वारा इस बात की घोषणा कर दी गई है कि Galaxy S23 अब भारत में रेड और स्काई ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। इस बात की घोषणा कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से की।
गौरतलब है यह दो कलर वेरिएंट भारत में गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन के लाइम और ग्रेफाइट स्पेशल एडिशन वेरिएंट में शामिल होंगे। ये चारों कलर वेरिएंट भारत में सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और इसके ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। वहीं गैलेक्सी S23 अल्ट्रा भारत में ग्रीन, फैंटम ब्लैक और क्रीम कलर वेरिएंट में भी उपलब्ध है।यह वेरिएंट सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध होने के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बेचे जाते हैं।
Also Read: DMRC ला रही QR Code आधारित टिकटिंग सुविधा, जानें कैसे कर सकेंगे यूज
Samsung Galaxy S23 Ultra स्पेसिफिकेशन
Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 6.8-इंच एज QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ 120Hz तक की स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) द्वारा संचालित है जो 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज स्पेस के साथ जुड़ा हुआ है। यह एंड्रॉइड 13-आधारित वन यूआई 5.1 पर चलता है।
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में एक क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 200MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस के साथ दो 10MP सेंसर हैं। फोन में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा एस पेन स्टाइलस के साथ आता है और कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।
Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा का स्पेशल वेरिएंट की कीमत इसके रेगुलर वेरिएंट के समान ही है। सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के 12+256GB वैरिएंट की भारत में कीमत 1,24,999 रुपये है। दूसरी ओर 12+512GB और 12+1TB वेरिएंट की कीमत देश में क्रमशः 1,34,999 रुपये और 1,54,999 रुपये है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS