भारत में ये होगी Samsung Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 की कीमत, प्री-बुक करने पर मिलेगा 23 हजार तक का फायदा

भारत में ये होगी Samsung Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 की कीमत, प्री-बुक करने पर मिलेगा 23 हजार तक का फायदा
X
सैमसंग ने भारतीय बाजार के लिए गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और जेड फोल्ड 5 की कीमतों की घोषणा की है। Z Flip 5 की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Z फोल्ड 5 को 1,54,999 रुपये से शुरू किया जा सकता है। प्री-बुक ऑफर में अपग्रेड बोनस और बैंक कैशबैक शामिल हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 5 and Z Fold 5 price in India : सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार के लिए गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 (Galaxy Z Flip 5) और जेड फोल्ड 5 (Z Fold 5) की कीमत की घोषणा कर दी है। खबरों की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपए है। वहीं Galaxy Z फोल्ड 5 की शुरुआती कीमत 1,54,999 बताई जा रही है। वहीं जो लोग फोन को प्री-ऑर्डर कर रहे हैं, उन्हें कंपनी की ओर से ऑफर भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इन फोन की भारत में कीमत।

Galaxy Z Flip 5 के है दो वेरिएंट

जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने Galaxy Z Flip 5 के दो मॉडल पेश किए हैं हैं। बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत ₹99,999 है। वहीं दूसरा मॉडल में 8GB रैम और 512GB स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 1,09,999 रखी गई है। यह आपको मिंट, क्रीम, ग्रेफाइट और लैवेंडर रंग में मिलेगा। फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग आज से शुरू हो गई है। जिस पर कंपनी 20 हजार रुपए तक लाभ दे रही हैं। इसमें 12 हजार अपग्रेड बोनस और 8 हजार बैंक के कैशबैक को शामिल किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के तीन वेरिएंट

वहीं सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के बाजार में तीन वेरिएंट मिलेंगे। जिसमें 12GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इनकी कीमत 1,54,999 रुपए, 1,64,999 और 1,84,999 रूपए बताई जा रही हैं। यह आपको आइसी ब्लू, क्रीम, फैंटम ब्लैक रंग मिलेगा। इसकी प्री-बुकिंग पर कंपनी 23,000 तक का बेनेफिट दे रहे हैं।


ये भी पढ़ें- Whatsapp Scam: वाट्सऐप ठगी से बचने के पांच आसान तरीके, यहां विस्तार से जानें

Tags

Next Story