15,000 से कम के बजट में सैमसंग ने लॉन्च किए 2 बेहतरीन SmartPhones, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

सैमसंग अपने फोन के जरिए एक बार फिर से भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। सैमसंग ने आज भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। ये फोन Samsung Galaxy M13 4G और M13 5G हैं। दोनों ही फोन को सैमसंग की आधिकारिक साइट के साथ-साथ अमेजन पर भी बेचा जाएगा। दोनों फोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे। सैमसंग के इन दोनों मॉडल्स में आपको वर्चुअल रैम फीचर और ऑटो डेटा स्विचिंग फीचर देखने को मिलेगा है। अगर आप भी सैमसंग के इन फोन में से किसी को खरीदने का सोच रहे है तो उस से पहले जान लीजिए की इन फोन की कीमत और बाकि के फीचर्स क्या होने वाले हैंसैमसंग ने अपने दो नए फोन आज भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिए हैं। जो आपको अपने बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ मिलने वाले हैं। इनकी शुरुआती कीमत 14 हजार रुपये होने वाली हैं।
Samsung Galaxy M13 4G की कीमत और फीचर्स
अगर सैमसंग के इस फोन की कीमत की बात करें तो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। तो वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 13,999 रुपये हैं। अगर वहीं हम इसके फीचर्स की बात करें तो Galaxy M13 4G फोन 6.6 इंच और फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ मिलेगा। ये स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है। सैमसंग का ये फोन 4GB तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करेगा। Galaxy M13 4G में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट है। अगर वहीं इस फोन की बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 6000mAh की बैटरी मिलेगी और ये फोन 15W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगा। Galaxy M13 4G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया हैं जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। दूसरा 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस हैं और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही एक LED फ्लैश भी आपको इसमें देखने को मिलेगी। अगर फोन के फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो उसके लिए कंपनी ने इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया हैं। सैमसंग का ये फोन Android 12 पर काम करेगा।
Samsung Galaxy M13 5G की कीमत और फीचर्स
सैमसंग के दूसरे फोन Galaxy M13 5G 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हैं। तो वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गयी है। Galaxy M13 5G में 6.5 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर दिया गया हैं। अगर कैमरों की बात की जाए तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 5MP का सेल्फी कैमरा भी इसमें दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS