टूटी स्क्रीन के Smartphone को सैमसंग में देकर ले सकते हैं नया फोन, मिलेगा 5000 रुपये का फायदा

कोई भी स्मार्टफोन लेने के बाद उसकी स्क्रीन टूटते ही उसकी कीमत आधी से भी कम रह जाती है। इसकी वजह (Screen) स्क्रीन का सबसे महंगा होना भी है। वहीं कंपनियों से लेकर दुकान दार भी (Exchange Offer) एक्सचेंज ऑफर में इसको लेने से मना कर देते हैं। ऐसे में लोगों को अपने (SmartPhone) स्मार्टफोन पर या तो नई स्क्रीन लगवानी पडती है। अन्यथा ज्यादातर लोग उसे घर के किसी कोने में डाल देते हैं, लेकिन अब सैमसंग इंडिया ऐसे स्मार्टफोन की कीमत लगा रहा है। इतना ही नहीं सैमसंग उन ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर समेत छूट दे रहे हैं। जिनके स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्रैक हो गया है। (Samsung New Device) सैमसंग के नये डिवाइस पर अपग्रेड करने वाले बायर्स को क्रैक स्क्रीन वाले फोन के बदले 5000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है। अगर आप के पास भी टूटी स्क्रीन का फोन है तो तुरंत इसे बदलकर सैमसंग से छूट के साथ दूसरा फोन ले सकते हैं।
दरअसल, सैमसंग ने ऑनलाइन मार्केट में अपने पैर जमाने और अपनी बिक्री बढाने के लिए (Upgrade Offer) अपग्रेड ऑफर निकाला है। इस ऑफर में सैमसंग के अलावा दूसरे ब्रैंड्स के टूटी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को वापसी के बाद कंपनी 5000 रुपये के डिस्काउंट के साथ नया फोन देगी। सैमसंग की तरफ से यह ऑफर 31 अगस्त, 2020 तक के लिए दिया जा रहा है। हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G की प्री-बुकिंग करवाते वक्त इस अपग्रेड ऑफर का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। अपग्रेड ऑफर के अलावा भी इन मोबाइल फोन की प्री-बुकिंग करवाने पर बायर्स को कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
ऐसे उठा सकते हैं सैमसंग के इस ऑफर का फायदा
सैमसंग के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले My Galaxy App पर लॉग-इन या साइन-अप करें। इसके बाद ऐप में दिए गए अपग्रेड बैनर पर क्लिक करें। इसके बाद ऐप में आपके टूटी स्क्रीन वाले डिवाइस की डीटेल्स फीड करनी होगी। इसके बाद प्रोसेस स्क्रीन पर दिख रहे 'Check Now' प्रॉम्प्ट पर टैप करने के बाद आगे बढ़ेगा और ग्राहकों को उनके टूटे स्मार्टफोन की वैल्यू दिख जाएगी। इतना ही नहीं ग्राहक अपने टूटे स्क्रीन वाले फोन को पास के सैमसंग स्टोर में ले जाकर भी नया फोन ले सकते हैं। उन्हें इस पर डिस्काउंट दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS