Sapna Choudhary Ke Gane: नीला सूट पहनकर सपना ने लगाये ऐसे ठुमके, लोगों ने घेर ली स्टेज

Sapna Choudhary Ke Gane: नीला सूट पहनकर सपना ने लगाये ऐसे ठुमके, लोगों ने घेर ली स्टेज
X
यू ट्यूब पर बंपर तरीके से चल रहा वीडियो। जमकर व्यूज की हो रही बौछार।

रागिनी मंच से अपने करियर की शुरुआत कर हरियाणा ही नहीं बल्कि देश भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली (Sapna Choudhary Dance Video) सपना चौधरी का डांस वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो चला है। सपना चौधरी का यह डांस वीडियो संघर्ष के समय का है। जब वह रागिनी कम्पटीशन में जाकर अपने डांस का तडका लगाया करती थी। तब से लेकर आज तक लोग उनके (Dance Moves) डांस मूव्स से लेकर एक एक एक्सप्रेशन के दिवाने हैं। यही वजह है कि कुछ हटकर करने वाली सपना चौधरी देश की जानी मानी स्टार बन चुकी हैं।

दरअसल, हरियाणा से शानदार डांसर बनकर निकली सपना चौधरी का एक जबरदस्त डांस वीडियो यूट्यूब (Youtube) पर छाया हुआ है। वीडियो में सपना चौधरी हरियणवी गाने 'तू चीज़ लाजवाब' पर लाजवाब डांस करती हुई नजर आ रही हैं। नीले सूट में वह बेहद हॉट लगने के साथ ही एक से एक डांस स्टेप्स कर रही है। जिसके चलते उनके मंच को लोगों ने पूरी तरह से घेर लिया है। सपना के फैंस की मौके पर भारी भीड जमा देखी जा सकती है। उनकी इस पुरानी परफॉमेंस का वीडियो यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा है।

सपना के इस वीडियो को अब तक 19 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक बार फिर से उनका यह डांस वीडियो टॉप ट्रेडिंग में आ गया है। जिसे लोग बार बार देख रहे हैं। इतना ही नहीं गाने का वीडियो भी बेहद दमदार है। जिसे देखकर हर कोई ताली बजाने और सपना की वाहवाही करे बिना नहीं रह सकता है। यही वजह है कि सपना चौधरी बेहद ही बेहतरीन डांसरों में शामिल है।

Tags

Next Story