SBI के ATM से पैसे निकालने पर लगेगा चार्ज!, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

PIB Fact Check: अगर आपका भी देश के सबसे बड़े सरकार बैंक एसबीआई (SBI) में अकाउंट है तो आपके लिए यह खबर बेहद जरुरी है। इन दिनों सोशल मीडिया में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) से पैसे (sbi transaction) निकालने के नियमों से जुड़ा एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर आप एसबीआई के एटीएम से 4 से अधिक बार पैसे निकालते हैं तो आपको 173 रुपये का चार्ज देना होगा। इस रिपोर्ट में हम आपको वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई बताएंगे।
यह मैसेज हो रहा है वायरल
वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि बचत खाते में साल में 40 ट्रांजेक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से प्रति ट्रांजेक्शन 57.5 रुपये की कटौती की जाएगी और एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल 173 रुपये काटे जायेंगे। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह नियम सरकार ने 1 जून से लागू कर दिया गया है।
PIB ने फैक्ट चेक कर बताई सच्चाई
सोशल मीडिया पर जब यह मैसेज ज्यादा ही वायरल होने लगा तो पीआईबी ने इस मैसेज का फैक्ट चेक किया। फैक्ट चेक के बाद पीआईबी फेक्ट चैक ने इस दावे को झूठा करार दिया। पीआईबी की ओर से अपनी आधिकारिक फैक्ट चेक ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि वायरल मैसेज का दावा फर्जी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ट्रांजैक्शन संबंधी नियम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
दावा: बचत खाते मे वर्ष मे 40 ट्रांजेक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से प्रति ट्रांजेक्शन ₹57.5 की कटौती की जाएगी और एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल ₹173 काटे जायेंगे#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 18, 2022
▶️ये दावे #फर्जी हैं
▶️@TheOfficialSBI ने ट्रांजेक्शन के नियमों में बदलाव नहीं किया है https://t.co/s3b8VwEhv5 pic.twitter.com/JGSaFavzJv
SBI ट्रांजैक्शन के नियम
पीआईबी ने वायरल दावे की सच्चाई बताने के साथ ही एसबीआई ट्रांजैक्शन के नियमों के बारे में भी जानकारी दी। पीआईबी ने बताया कि अपने बैंक के ATM से हर माह 5 मुफ्त ट्रैन्ज़ैक्शन किए जा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पीआईबी फेक्ट चैक भारत सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेक एजेंसी है। समय-समय पर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे झूठे दावों पर पीआईबी फेक्ट चैक कर सच्चाई बताती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS