बिना दस्तावेज 3 मिनट में एसबीआई बैंक दे रहा 50 हजार रुपये तक का ई-मुद्रा लोन, ऐसे करना होगा अप्लाई

अगर आप के काम भी घाटा आया है या फिर कोई नया छोटा मोटा काम खोलना चाहते हैं और पैसों की जरूरत है तो यह खबर आप के लिए खास हो सकती है। इसकी वजह देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा छोटे कारोबारियों के लिए 50000 तक ई मुद्रा लोन का ऑफर शुरू किया जाना है। इतना ही नहीं यह लोन आप को मात्र 3 मिनटों में मिल जाएगा। इसके लिए आवेदक को बिना एसबीआई बैंक के किसी भी ब्रांच जाये घर बैठे ई-मुद्रा लोन मिल जाएगा। इतना ही हनीं बैंक इसके लिए आप से कोई ज्यादा दस्तावेज भी नहीं लेगा।
ऐसे करें ई-मुद्रा लोन के लिए अप्लाई, यह है खास विशेषताएं
ई मुद्रा लोन सिर्फ और सिर्फ लघु (माइक्रो) उद्यमियों को दिया जाता है। इसके लिए आप का कम से कम एसबीआई बैंक में 6 महीने पुराना चालू या बचत खाता होना जरूरी है। इसके साथ ही बैंक के नियमों के अनुसार, आप को 3 मिनटों में सिर्फ 50 हजार रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जा सकता है। जिसकी समय अवधि कम से कम 5 वर्ष होगी। इसके साथ ही अगर आप 50,000 रुपये से ज्यादा का लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप को बैंक की ब्रांच में जाना होगा। यहां पर आपको कारण बताने के साथ ही बैंक की सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होगी।
50 हजार से ज्यादा का लोन लेने के लिए जाना पडेगा बैंक, देने होंगे ये दस्तावेज
अगर आप 50 हजार रुपये से भी ज्यादा का लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। इसके लिए सबसे पहले बचत या चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण देना होगा अनिवार्य होगा। इसके साथ ही व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता) देना होगा। इसके साथ ही यूआईडीएआई जैसे आधार संख्या अपने बैंक अकाउंट में अपडेट करानी होगी। इसके साथ ही अपनी जाति विवरण देना होगा। जीएसटीएन एवं उद्योग आधार की जानकारी देनी होगी। वहीं आवेदक को दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ बैंक को दिखाने होंगे। इसके अलावा 50 हजार से 1 लाख रुपये के लोन के लिए आवेदक को उस बैंक ब्रांच में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। यह सभी अप्रूव होने के बाद बैंक द्वारा 30 दिन की प्रोसेस के बाद लोन दिया जा सकेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS