लॉकडाउन से लेकर अब तक SBI बैंक का 81 प्रतिश बढ़ा मुनाफा, 4189 करोड़ रुपये पहुंचा

कोरोना काल और लॉकडाउन (Lockdown) में जहां चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का अप्रैल से जून का एकल शुद्ध लाभ 81 प्रतिशत बढ़कर 4,189.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 2,312.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। जहां (Share Bazaar) शेयर बाजारों को भेजी सूचना में देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकल कुल आय बढ़कर 74,457.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 70,653.23 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर 5.44 प्रतिशत रह गई। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.53 प्रतिशत थी। इसी तरह बैंक का (NPA Profit) शुद्ध एनपीए घटकर 1.8 प्रतिशत रह गया। वहीं एक साल पहले 3.07 प्रतिशत था। एकीकृत आधार पर तिमाही के दौरान (SBI) एसबीआई का (Profit) शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़कर 4,776.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,950.50 करोड़ रुपये था।
लॉकडाउन और कोरोना काल में एसबीआई बैंक (Sbi Bank) की तिमाही अप्रैल और जून के दौरान बैंक की एकीकृत कुल आय बढ़कर 87,984.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 83,274.04 करोड़ रुपये थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS