SBI customers alert! अगर नहीं किया 31 मार्च से पहले ये काम तो आपके लिए बैंक सेवा हो सकती है बंद, जानिए...

देशभर में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) का इस्तेमाल करने वाले काफी ग्राहक हैं। ऐसे में बैंक अपने ग्राहकों का ख्याल रखते हुए कई तरह के नियम लाता रहता है। इसके अलावा अन्य तरह के लाभों को भी प्रदान करता है। ग्राहकों की सुविधा के लिए इस सरकारी बैंक ने ऑनलाइन बैंकिंग (SBI Online Bank) भी शुरू कर रखी है। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बेहद खास जानकारी है। इसे नजरअंदाज करने पर आपका ही घाटा हो सकता है।
दरअसल, एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ग्राहकों को पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक (How to link PAN card to Aadhaar online) करने के लिए कहा है। जिससे ग्राहक आसुविधाओं से बचने के साथ बैंकिंग सेवा (YONO SBI Account) का आनंद ले सकें। इसके लिए बैंक की ओर से एक तय तिथि भी जारी की गई है।
बैंक का कहना है कि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 139AA के मुताबिक पैन कार्ड और आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी है। इसके लिए 31 मार्च 2022 से पहले दोनों को आपस में लिंक करना अनिवार्य है। वहीं, जो ग्राहक पैन को आधार से नहीं जोड़ेंगे तो उनके लिए सभी तरह की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस बंद की जा सकती है। अगर आपने भी अभी तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आइए आपको इस लिंक करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताते हैं...
कैसे करें पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक
स्टेप 1- इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- यहां आपको होमपेज पर ही Link Aadhar का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
स्टेप 3- Link Aadhar पर क्लिक करने के बाद आपके पास पैन और आधार की डिटेल्स दर्ज ऑप्शन आएगा।
स्टेप 4- डिटेल्स को भरने के बाद दस्तावेज भी अपलोड कर दें।
स्टेप 5- इसके बाद कैप्चा कोड वेरिफाई करके OTP के विकल्प का चयन करें।
स्टेप 6- ओटीपी दर्ज करने के बाद नेक्स्ट पर टैप करें, अब आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड से जुड़ जाएगा।
SMS से भी कर सकते हैं पैन और आधार कार्ड लिंक
अगर आप ऑनलाइन तरीका अपनाना नहीं चाहते तो मैसेज करके भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। इसके लिए "567678" या "56161" पर SMS भेज दें। जिसके बाद आपका पैन कार्ड और आधार लिंक हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS