SBI ने लॉन्च किया शानदार फीचर, अब एक मैसेज से पता चलेगा FASTag का बैलेंस

SBI ने लॉन्च किया शानदार फीचर, अब एक मैसेज से पता चलेगा FASTag का बैलेंस
X
अब आप बस एक मैसेज के जरिए अपने फास्टैग के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। SBI ने अपने यूजर्स के लिए FASTag Balance की सर्विस शुरु की है, इसके जरिए कुछ ही सेकंड में फास्टैग बैलेंस के बारे में पता चल पाएगा।

अब आप आसानी से अपने फास्टैग का बैलेंस (fastag balance) जान पाएंगे। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों के लिए नई सर्विस को लॉन्च किया है। इसके तहत अब यूजर्स एक SMS के जरिए सेकेंड्स में ही अपने फास्टैग (fastag) के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बस इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए SBI द्वारा जारी नंबर पर एक मैसेज भेजना होगा और कुछ ही सेकंड में आपको अपने FASTag के बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, ग्राहकों को अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208820019 नंबर पर FTBAL लिखकर भेजना होगा। मैसेज के भेजने के कुछ ही सेकंड के बाद मोबाइल पर एसएमएस के जरिए फास्टैग बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। साथ ही अगर आपके पास एक से अधिक गाड़ियां हैं तो आपको 7208820019 नंबर पर FTBAL के बाद स्पेस देकर Vehicle Number लिखकर सेड करना होगा। ध्यान रहे कि आपको मैसेज एसबीआई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजना होगा।

बता दें कि अगर आप देश के हाईवे, नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं तो आपको टैक्स के रुप में टोल देना होता हैं। सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार 1 जनवरी 2022 से गाड़ियों में फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम M और N क्लास की गाड़ियों पर ही लागू होता है। फास्टैग गाड़ियों के आगे के शीशे पर लगा एक स्टिकर होता है जोकि RFID (Radio Frequency Identification) तकनीक पर काम करता है। अगर आप किसी टोल से गुजरते हैं तो वहां लगी मशीन इसे स्कैन करके आपके खाते से टोल की राशि काट लेती है। ऐसे में आपको कैश नही देना पड़ता और आपका समय भी बचता है।

Tags

Next Story