SBI ने अपने ग्राहकों को ट्वीट कर किया अलर्ट, कोरोना टेस्ट के नाम पर न हो किसी फ्रॉड के शिकार

SBI  ने अपने ग्राहकों को ट्वीट कर किया अलर्ट, कोरोना टेस्ट के नाम पर न हो किसी फ्रॉड के शिकार
X
Covid 19 की जांच के नाम पर ई-मेल आईडी पर (Fake Mail) फर्जी मेल भेजकर लोगों से जानकारी ले रहे हैं हैकर्स। ठगी की वारदात को दे सकते हैं अंजाम

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच तेजी से चल रहे बैंक फ्रॉड को लेकर देश के सबसे बडे सरकारी भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट कर दिया है। बैंक ने इन दिनों तेजी से हो रही ठगी और धोखाधडी की जानकारी अपने ग्राहकों को ट्वीट कर दी है। साथ ही फर्जी इमेल भी साझा कि जिसका इस्तेमाल कर फ्रॉड किया जा रहा है। बैंक ने अपनी पोस्ट में कुछ बड़े शहरों में संभावित साइबर हमले के विषय में जानकारी भी दी है। ऐसे में (SBI Consumer's) एसबीआई ने ग्राहकों से अपील की है कि ये हमलावर COVID-19 के नाम पर (Fake E-MAIL) फर्जी ई-मेल भेजकर लोगों से उनकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चोरी कर रहे हैं। हालांकि मामले सामने आने पर दिल्ली साइबर क्राइम सेल टीम ने भी इस फ्रॉड को लेकर लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है।

दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रविवार को ट्वीट किया। इसमें बैंक ने लिखा कि हमारे संज्ञान में आया है कि भारत के प्रमुख शहरों में एक साइबर हमला होने वाला है। [email protected] से आने वाले ईमेल, जिसका सब्जेट 'फ्री COVID-19 टेस्ट' दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करने से बचें। इसकी वजह लिंक पर क्लिक करते ही हैकर्स आप से कोरोना टेस्ट के नाम पर आपकी निजी से लेकर बैंक से जुडी जानकारी ले रहे हैं। जिसके बाद वह ठगी कर सकते हैं। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसबीआई ने एक बयान में कहा कि लगभग 20 लाख भारतीयों की ई-मेल आईडी साइबर अपराधियों ने प्राप्त कर ली है। हैकर्स ई-मेल आईडी पर [email protected] लिंक भेजकर लोगों का फ्री में कोरोना टेस्ट करने के नाम पर उनकी व्यक्तिगत और बैंक की जानकारी ले रहे हैं। इसको लेकर बैंक ने मुख्य तौर पर दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद के लोगों को इस फर्जी ई-मेल से सतर्क रहने के लिए कहा है।

हैकर्स ठगी के लिए कर रहे COVID-19 के नाम का इस्तेमाल

दरअसल, भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In)ने इस संबंध में पहले ही सरकारी विभागों को जानकारी देकर इन हैकर्स से अगाह कर दिया है। इसी के चलते अब हैकर्स आम लोगों को निशाना बनाने पर विचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हैकर्स इस समय सबसे ज्यादा चर्चित कोविड 19 के टेस्ट के नाम पर लोगों से फ्रॉड कर सकते हैं । इसलिए उन्हें पहले ही इस तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है। इससे पहले आज से करीब 4 साल पूर्व 2016 में भारतीय बैंकिंग सस्थानों को हैकर्स का सामना करना पडा था। उस समय कई बैंकों के एटीएम, क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर प्रभावित हुए थे। जिनसे साइबर हैकर्स ने अलग अलग बहाने, क्लोन और चीप के सहारे लाखों रुपये का फ्रॉड किया था।

Tags

Next Story