SBI ने शुरू की खास सुविधा, अब Whatsapp से होंगे बैंक के ये जरुरी काम, जानें तरीका

SBI WhatsApp Service: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एसबीआई की ओर से ग्राहकों की सुविधा के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवा (WhatsApp Banking service) की शुरुआत की है। इसके जरिए आप बैंक से जुड़े जरुरी कामों को घर बैठे ही अपने व्हाट्सऐप (WhatsApp) के जरिए निपटा पाएंगे।
एसबीआई के व्हाट्सऐप बैंकिग सेवा के तहत ग्राहक अपने बैंक के बैलेंस (bank balance) की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। साथ ही आप पिछले 5 ट्रांजेक्शन (last 5 transactions) की मिनी स्टेटमेंट (mini statement) भी प्राप्त कर सकेंगे। एसबीआई ने इस सेवा को लेकर कहा कि ग्राहक अब बिना योनो ऐप और एटीएम जाए बिना अपने बैंक बैलेंस व ट्रांजेक्शन की मिनी स्टेटमेंट व्हाट्सऐप यूज करते हुए ही प्राप्त कर पाएंगे।
SBI व्हाट्सऐप बैंकिग सेवा में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (sbi whatsapp banking registration)
व्हाट्सऐप में बैंक की सुविधाएं पाने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आप अपने बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से 7208933148 नंबर पर WAREG के बाद स्पेस देकर अकाउंट नंबर लिखने के बाद मैसेज भेजना है। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आप एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
Your bank is now on WhatsApp. Get to know your Account Balance and view Mini Statement on the go. #WhatsAppBanking #SBI #WhatsApp #AmritMahotsav #BhimSBIPay pic.twitter.com/3aXYg1m3l9
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 29, 2022
SBI WhatsApp Banking service का इस्तेमाल
नंबर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको व्हाट्सऐप पर +909022690226 नंबर में Hi का मैसेज टाइप करके सेंड करना है।
इसके बाद आपको Account Balance, Mini Statement और De-register from WhatsApp Banking के ऑप्शन मिलेगा।
आपको अकाउंट बैलेस चेक करने के लिए 1 टाइप करना है, जबकि मिनी स्टेटमेंट के लिए 2 टाइप करना होगा। इसके बाद आपके सामने डिटेल्स आ जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS