SBI Whatsapp Banking: व्हाट्सएप पर होंगे बैंक से जुड़े ये 9 काम, बस इस नंबर पर करें 'Hi' मैसेज

SBI Whatsapp Banking: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए तरह-तरह के कदम उठाता है। ग्राहक बार-बार बैंक के चक्कर लगाकर परेशान न हो, इसके लिए SBI ऑनलाइन और मोबाइल दोनों तरह की बैंकिंग सेवाएं (mobile banking services) प्रदान करता है। आइए आपको SBI के व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस (WhatsApp banking Service) के बारे में विस्तार से बताते हैं।
SBI अपने ग्राहकों को फ्री में व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा मुहैया करता है। पिछले साल ग्राहकों की बैंकिंग से जुड़ी समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से इस सर्विस को लॉन्च किया गया। SBI की यह खास पहल ग्राहकों को मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी अधिकांश बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति देती है। एसबीआई व्हाट्सएप का उपयोग करके नौ बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।
SBI WhatsApp बैंकिंग से मिलने वाली सेवाएं
- अकाउंट बैलेंस
- मिनी स्टेटमेंट (अंतिम 5 लेनदेन)
- पेंशन स्लिप
- जमा पैसों की जानकारी
- लोन की जानकारी
- NRI सेवाओं की जानकारी
- इंस्टा खाता खोलने की सर्विस
- संपर्क/शिकायत निवारण हेल्पलाइन
- पूर्व अनुमोदित (Pre-approved) लोन पूछताछ
एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस
Step 1: अपने बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से 7208933148 नंबर पर WAREG के बाद स्पेस देकर अकाउंट नंबर लिखने के बाद मैसेज भेजें।
Step 2: व्हाट्सएप नंबर +909022690226) पर Hi भेजें, फिर चैटबॉट के निर्देशों का पालन करें।
Step 3: आपको अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, डी-रजिस्टर व्हाट्सएप बैंकिंग का विकल्प दिया जाएगा।
Step 4: अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको 1 टाइप करना होगा और मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको 2 टाइप करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS