इन 4 दिनों में बना रहे हैं शॉपिंग का प्लान तो SBI से मिलेगा भारी ऑफर, जानिए कैसे और कितनी मिलेगी छूट

इन 4 दिनों में बना रहे हैं शॉपिंग का प्लान तो SBI से मिलेगा भारी ऑफर, जानिए कैसे और कितनी मिलेगी छूट
X
एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए आने वाले चार दिनों (4 मार्च से 7 मार्च) तक के लिए कई शानदार ऑफर्स दी हैं। अगर आप आने वाले 4 दिनों में शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं तो आपको बंपर छूट मिलने वाली है।

नई दिल्ली। अगर आप इस महंगाई के दौर में शॉपिंग करने का सोच रहे हैं मगर आपकी जेब इसकी इजाजत नहीं दे रही है तो परेशान ना हों। हम आपको ऐसे ऑफर्स का बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी शॉपिंग करने पर जेब ज्यादा ढीली नहीं होगी। एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए आने वाले चार दिनों यानि (4 मार्च से 7 मार्च) तक के लिए कई शानदार ऑफर्स पेश किये हैं। अगर आप आने वाले 4 दिनों में शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं तो आपको बंपर छूट मिलने वाली है। SBI ने एक बार फिर से योनो ऐप (Yono App) से शॉपिंग करने पर कैशबैक का ऐलान किया है। बता दे ये ऑफर 4 से 7 मार्च तक है। यानी आप आज से इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों को फॉलो करना होगा।

SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस ऑफर के बारे में ट्वीट करके बताया है। बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि इस स्पेशल ऑफर को आप 4 से 7 मार्च तक ले सकते हैं। इन दौरान अगर आप योनो ऐप से पेमेंट करते हैं तो आपको ये छूट मिलेगी। आपको बता दें इस ऑफर का फायदा आप अमेजन, अपोलो, EMT, ओयो, रेमंड और वेदांतू का पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं।

यहां मिलेगी छूट

अमेजन (Amazon) पर आपको एक्सट्रा 7.5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। वहीं अपोलो (Apollo) पर आपको 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी। ईजमाईट्रिप (Easemytrip) पर आपको 850 रुपए तक की छूट मिलेगी। ओयो (OYO) पर आपको 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी। रेमंड (Raymond) पर 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा वेदांतू (Vedantu) पर आपको 50+25 फीसदी की छूट मिलेगी।

Tags

Next Story