हल्के वजन वाला ये स्कूटर सामान का भार उठाने में है महारथी, जानिए इसकी कीमत और खासियत

हल्के वजन वाला ये स्कूटर सामान का भार उठाने में है  महारथी, जानिए इसकी कीमत और खासियत
X
ताइवान वाहन निर्माता कंपनी एसवाईएम द्वारा फोर्मिका (SYM 4Mica) नामक स्कूटर का 150सीसी और 125सीसी वेरिएंट घरेलू बाजार में पेश किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...

हर रास्ते के लिए कई बार कार ठीक नहीं होती है, ऐसे में दोपहिया वाहनों (Two Wheeler) को इस्तेमाल करना सही रहता है। जिन लोगों का काम रोजाना एक जगह से दूसरी जगह जाने का होता है और उन्हें पता की रास्ता, गलियों से या पतली-पतली जगहों से होकर गुजर सकता है तो टू-व्हीलर (Best Two Wheeler) एक बेस्ट चॉइस हो सकती है। इसके अलावा जो थोड़ा बहुत सामान भी अपने वाहन पर लादकर जाते हैं उनके लिए भी दोपहिया एक अच्छा विकल्प है। वहीं, इन सब चीजों को देखते हुए एक वाहन निर्माता कंपनी ने खास तरह के स्कूटर को मार्केट में उतरा है। इस स्कूटर का जैसा नाम है वैसा ही उसका काम भी है।

दरअसल, ताइवान वाहन निर्माता कंपनी एसवाईएम द्वारा फोर्मिका (SYM 4Mica) नामक स्कूटर का 150सीसी और 125सीसी वेरिएंट घरेलू बाजार में पेश किया है। कहा जा रहा है कि फोर्मिका का मतलब चीटियां होता है। स्कूटर की खासियत के चलते इसका ऐसा नाम रखा गया है। आज के जमाने की तरह इसके लुक को डिजाइन किया गया है। आइए आपको 4Mica स्कूटर की खासियत और कीमत बताते हैं...

दोनों वेरिएंट में फंक्शनल बॉडी पैनल एक जैसी

फोर्मिका स्कूटर के 125CC और 150CC वेरिएंट में फंक्शनल बॉडी पैनल है। इस पर कंपनी की ओर से हुक भी लगाए गए हैं, जिससे स्कूटर पर सामानों का आसानी से लादा जाए। लुक की बात करें तो ये रेट्रो में आज के जमाने के स्टाइल में है। इसमें दो सीट्स को अलग-अलग भागों में बांटा गया है। आगे की सीट पर चालक बैठेगा और पिछली सीट पर सामान रखा जा सकता है। इसके पिछले हिस्से को उसी तरह से तैयार किया गया है जिस पर सामानों को रखा जा सके। स्कूटर का साइज बड़ा है, जिसमें 410 MM की लंबाई है।

4Mica Scooter Engine

4Mica Scooter के इंजन की अगर बात करें तो इसके 125 वेरिएंट में 124.7cc का SOHC इंजन है, जोकि 9.5ps और 9.5nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि, इसका 150 वेरिएंट वाला स्कूट 150cc इंजन के साथ है। जो कि 11.3ps और 12.25nm पीक टॉर्क जनरेट्र के साथ आता है।

4Mica Scooter Price

फिलहाल, ताइवान ऑटो बाजार में 4Mica स्कूटर का 125CC और 150CC वेरिएंट पेश किया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 2.14 लाख रुपये है। उम्मीद है कि SYM 4Mica स्कूटर भारत में जल्द पेश कर दिया जाएगा। जिसकी कीमत इसी के आसपास हो सकती है।

Tags

Next Story