जमीन के अलावा पानी में भी चल सकती है ये कार, यहां देखें फीचर्स

आपने आमिर खान की मूवी धूम-3 में देखा होगा कि आमिर के पास एक ऐसी बाइक रहती है, जो सड़कों पर चलने के साथ ही पानी में भी चलती है। आपको बता दें कि यह सिर्फ मूवी में नहीं बल्कि वास्तविक जीवन में भी संभव है। आपने सड़कों पर हजारों कारों को चलते देखा होगा। लेकिन, क्या आपने किसी कार को पानी में चलते (Floating Car) देखा है। आपको लगेगा हम आपसे मजाक कर रहे हैं। यकीन मानिए आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, इससे आपको चक्कर आ सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि सड़कों के अलावा पानी में चलने वाली कार (Sea Lion Amphibious Car) भी बना दी है। हाल ही में हमने आपको बताया था हवा में उड़ने वाली कार (Flying Car) के बारे में। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, पानी में चलने वाली कार के बारे में। चलिए बताते हैं इस कार के फीचर्स...
ये है पानी में चलने वाली पहली कार
इस कार का नाम सी लायन कार (Sea Lion Car) है। यह कार जमीन के अलावा पानी में भी चल सकती है। यह कार जमीन पर 290 KMPH की रफ्तार से और पानी में 97 KMPH की रफ्तार से चल सकती है। 13B रोटरी इंजन से युक्त इस कार को बनाने में 6 साल का लंबा समय लगा था। बता दें कि इस कार की बॉडी सीएनसी मिल्ड टुकड़ों (CNC Milled Pieces) और टीआईजी 5052 एल्यूमीनियम से मिलकर बनी है। साथ ही, कार के बीच वाले पार्ट्स में एक मोनोकॉक (Monocoque) जुड़ा हुआ है। इस कार में रियर और फ्रंट फेंडर के साथ-साथ रिट्रेक्टेबल साइड पॉड्स (Retractable Side Pods) भी शामिल है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
इतनी है इस कार की कीमत
यह कार अनौपचारिक एम्फीबियस वर्ल्ड स्पीड रिकॉर्ड (Amphibious World Speed Record) प्रतियोगिता में प्रबल दावेदार है। रफ्तार के मामले में ये कार लगभग 25 अन्य वाहनों को कड़ी टक्कर दे रही है। बता दें कि इस कार की बॉडी का ज्यादातर हिस्सा TIG-वेल्डेड 5052 एल्युमिनियम से बनी है, जिसमें सीएनसी प्लाज्मा बर्न फॉर्म (CNC Plasma Burn Form) और सीएनसी मिल्ड कंपोनेंट्स हैं। साथ ही इसमें एक मोनोकोक यूनिबॉडी केंद्र भाग है, जिसे एक साथ वेल्ड किया गया है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि यह पानी में चल सकती है, इसलिए इसकी कीमत भी काफी है। आपको इस कार को खरीदने के लिए कंपनी को करीब 2 करोड़ रुपए देने होंगे।
ये भी पढ़ें...दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली कार की बुकिंग शुरू, पढ़ें कीमत
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS